” स्थानीय विधायक शैलारानी रावत की कार्यछमता व अनुभवों का निकट भविष्य में स्थानीय जनता सहित केदारनाथ पुनर्निर्माण की दिशा में मिलेगा लाभ”।
(देवेन्द्र चमोली)
मुख्यमंत्री का एक दिवसीय जनपद आगमन केदारनाथ पुनर्निर्माण की दिशा में नई उम्मीदों की आधारशिला रख गया। कालीमठ चैमासी रामबाड़ा मोटर मार्ग की घोषणा से केदारनाथ पुनर्निर्माण सहित धाम को सड़क से जोड़ने की दिशा में नई सौगात मिली है।
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पूष्कर सिंह धामी ने जिस अंदाज में निर्माण कार्यों की बारीकी से जायजा लिया इससे साफ झलकता है कि केदारनाथ मे चल रहे निर्माण कार्यों के प्रति वे व उनकी सरकार किसी भी प्रकार के समझौते को स्वीकार नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री का अधिकारियों के साथ साथ मजदूरों से वार्तालाप व निर्माण कार्यों की जानकारी जुटाना यह साबित करता है वह निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।
स्थानीय विधायक शैलारानी रावत के साथ केदारनाथ निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद सिद्ध पीठ कालीमठ प्रांगण में स्थानीय जनता को मुख्यमंत्री ने कई सौगातें दी छैत्रीय विधायक के राजनीतिक अनुभव व कुशल कार्य छमता के चलते मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रतीक्षित गौरीकुंड रामबाड़ा चैमासी कालीमठ मोटर मार्ग की घोषणा कर केदारनाथ पुनर्निर्माण की दिशा में नई उम्मीदों का सूत्रपात किया गया है। वर्षों से केदारनाथ धाम को सड़क मार्ग से जोड़ने की मॉग को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल करा स्थानीय विधायक शैलारानी रावत चर्चाओं में आ गई। भले ही वो अपने छैत्र के लिये मुख्यमंत्री से कई घोषणाएं करवा गई लेकिन विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ को सड़क से जोड़ने की कालीमठ चैमासी रामबाड़ा मोटरमार्ग की बहुप्रतीक्षित मॉग पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा करवाकर वे उम्मीदों की नई बुनियाद रखने मे कामयाब रही।
कुछ दिन पूर्व केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत द्वारा यात्रा ब्यवस्थाओं व केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो की जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। चंद दिनो के भीतर ही मुख्यमंत्री के साथ उनका प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण का धरातलीय निरीक्षण करना उनकी कुसल कार्यछमता व केदारनाथ निर्माण कार्य के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत बहुप्रतीक्षित कालीमठ चैमासी रामबाड़ा मोटर मार्ग के अलावा केदारघाटी के लिये मुख्यमंत्री से कई घोषणाएं करवाने मे सफल रही। जिनमें शहीद राम सिंह विद्यालय के आने वाले सत्र में उच्चीकरण, कोटमा विद्यालय में स्थाई भवन निर्माण। चिलौंड सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा ,स्यांसूगड़ सड़क मार्ग की घोषणा विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में बीएससी की कक्षाओं को बढ़ाने की घोषणा प्रमुख है। मुख्यमंत्री के दौरे से केदारघाटी की जनता उत्साह देखने को मिला।
Recent Comments