(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-कल रात दशज्यूला क्षेत्र में भारी वारिस आफत लेकर आई ग्राम महड में आकाशीय बिजली गिरने के कारण कालिका तोक में जगदीश लाल पुत्र कमली दास की भैस मृत्यु हो गई है तथा दो घोडो की आख फूट गई है शुरेशी देवी की दो बकरियों की मौत होने की सूचना है व उनका आवासीय मकान भी खतरे की चपेट में आ गया है
ईशाला व जग्गी कांडई के जंगलो में हुये भूस्खलन से सारी न्याय पंचायत के छिनका गॉव में मलबा आने से भारी नुकसान की खबर है। गांव की अनुसूचित जाति बस्ती व मेहड़खोला तोक में गौशाला व चरों में मलबा घुसने से काफी नुकसान हुआ है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि रात को करीब 1 बजे ग्राम पंचायत छिनका में भारी बारिश से अनुसूचित जाति बस्ती मेहड़खोला तोक में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विजय लाल के घर व गोशाला में मलबा घुस गया है। इसके अलावा राहुल लाल,विजय लाल, जीत पाल सिंह राणा,जगदीश सिंह नेगी,राजेन्द्र नेगी,नरेंद्र सिंह नेगी की गौशला में भी पूरा मलबा आने के कारण नुक्सान हुआ है। साथ ही शिव प्रसाद सती, विष्णु सती, रविन्द्र सती, प्रकाश सती के खेत व मलबा पानी के कारण कट चुके हैं। खतरे के भय को देखते हुए मौके पर जिला आपदा प्रबंधन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पहुंच चुकी है। वहीं दशज्यूला क्षेत्र में भी कुछ अन्य जगह भारी नुकसान की खबर है।
Recent Comments