Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखण्ड़ में तीनों मुख्यमंत्री चेहरों को जनता ने नकारा

उत्तराखण्ड़ में तीनों मुख्यमंत्री चेहरों को जनता ने नकारा

देहरादून, उत्तराखंड में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी के मिथक को तोड़ कर भाजपा दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इस बार एक बड़ा उलटफेर भी हुआ है वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे चुनाव हार गए हैं। तीनों मुख्यमंत्री चेहरों को जनता ने नकार दिया है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य की जनता ने जहां लगातार दूसरी बार भाजपा के पक्ष में जनादेश दिया है ,उत्तराखंड में चुनाव से जुड़ा सबसे ​बड़ा मिथक टूटा है कि कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आती। लेकिन बड़ा उलटफेर यह हुआ कि पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा और वह पहले राउंड की मतगणना के बाद से ही लगातार वोटों की गिनती में पिछड़ते हुए आखिरकार चुनाव हार गए। यही नहीं, उत्तराखंड में यह अनोखा चुनाव हुआ है क्योंकि कांग्रेस के चुनाव अभियान के प्रमुख रहे हरीश रावत भी अपना चुनाव हार चुके हैं और आम आदमी के मुख्यमंत्री फेस अजय कोठियाल भी चुनाव हार गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments