Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowकोरियर की आड़ में नशे का कारोबार, पुलिस ने किया दो बहनों...

कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार, पुलिस ने किया दो बहनों को गिरफ़्तार

देहरादून, कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही दो सगी बहिनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 150 ग्राम अबैध चरस व 320 नशीली गोलियां (Alprozalam) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी) को बरामद सीज की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गये व अलग अगल टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा मंगलवार रात्रि में दो महिला तस्कर स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं.-06 थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून व कु. प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई- ब्लॉक, लेन नं0-06, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया।

जिनके पास से पुलिस ने 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद की। दोनों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । दोनों महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वह दोनों सगी बहिने है उनकी रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वह दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है। अन्य जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों महिला अभियुक्तों को न्यायलय में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments