Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandगंगा में डूबा आईआईटी रूड़की का छात्र, मृतक प्रोजेक्ट के सिलसिले में...

गंगा में डूबा आईआईटी रूड़की का छात्र, मृतक प्रोजेक्ट के सिलसिले में प्रोफेसर तथा अन्य 4 छात्रों के साथ आया था हरिद्वार

हरिद्वार, जनपद में सुभह नीलधारा में राजस्थान के रहने वाले आईआईटी रूड़की के छात्र की डूबने से मौत हो गई। हादसे के समय मृतक छात्र के दोस्त वीडियो बनाते रहे। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद गंगा से छात्र के शव को निकाल लिया गया। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को राजस्थान के नागौर से आईआईटी रूड़की के 5 छात्र अपने प्रोफेसर राम मनोहर के साथ एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार आए थे।

सभी चण्डी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में ठहरे थे। रविवार की सुबह छात्र नीलधारा स्थित घाट पर गंगा स्नान करने के लिए चले गए। दो छात्र गंगा में स्नान के लिए उतरे, जबकि तीन छात्र नहाते हुए छात्रों का वीडियो बना रहे थे।

दो छात्रों में से एक को तैरना नहीं आता था। इसी दौरान नहाते हुए छात्र सिद्धार्थ उम्र 21 वर्ष गंगा की लहरों के बीच चला गया। साथी को गंगा में डूबता देख अन्य छात्रों में हडकंप मच गया। तत्काल घटना की सूचना श्यामपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने गोताखारों को बुलाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद छात्र के शव को गंगा से निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments