‘खेल मंत्री रेखा आर्या ने समस्याओं के निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश’
देहरादून, आज प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या रायपुर, देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंच जहां उन्होंने पढ़ाई के साथ फुटबाल, वॉलीबॉल, एथिलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बॉक्सिंग, बैटमिंटन, टेबिल टेनिस, जुड़ो सहित आदि खेलों का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ संवाद करने का उनका मुख्य उद्देश्य यहां पर निवासरत बच्चों को यहां पर आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओं को सुनना रहा है।कहा कि इस दौरान यहां निवासरत बच्चों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है साथ ही बच्चो द्वारा कई सुझाव भी प्राप्त हुए हैं।खेल मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा सभी की समस्याएं सुनने के साथ उनके जल्द निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बच्चो से कहा कि आप सभी को अपने गेम को बेहतर करना है तो ओवर कॉन्फिडेंट न बनें,अपना कैरियर बनाना हो तो लक्ष्य पर मेहनत करनी होगी साथ ही कहा कि अब आप सभी को अपने परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं, अब ये हमारी जिम्मेदारी है।कहा कि अब खेलों में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें अपनाना अत्यंत आवश्यक है।इस अवसर पर निदेशक खेल श्री जितेंद्र सोनकर जी, संयुक्त निदेशक डॉ० धर्मेन्द्र भट्ट, एस०के० सार्की,स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित विभागीय अधिकारीगण और बच्चे उपस्थित रहे।
प्रदेश को आंचल के 100 बूथ खोले जायेंगे, बटर, आइसक्रीम भी बनायेगी कंपनी
देहरादून, उत्तराखंड सरकार आंचल कंपनी का विस्तार करने जा रही है। राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि सरकार की योजना है कि प्रदेशभर में आंचल के 100 बूथ खोले जाए। इसके साथ ही आंचल कंपनी का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे आंचल कंपनी की आय बढ़ सके। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि आंचल के विस्तारीकरण के तहत अब आंचल कंपनी बटर, आईसक्रिम आदि को भी बनाएगी। इसके तहत शुरआती चरण में आंचल के 53 बूथ खोले जाएंगे। इस महीने के अंत तक 13 अन्य कैफे खोले जाएंगे। साथ ही विभाग ने निर्णय लिया है कि अब आंचल बूथ को सरकारी जमीनों पर खोला जाएगा, जिससे विभाग पर वित्तीय भार ना बढ़े। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके।
एमडीडीए के अधिकारियों के साथ काबीना मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
देहरादून, 10 अप्रैल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अवस्थापना निधि के विकास कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने एमडीडीए द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी सड़के बनाएं वहां पानी की निकासी सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट राजपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के निर्माण कार्य तेजी के साथ ही तय समय सीमा के भीतर करने के भी निर्देश दिए। साथ ही मंत्री जोशी ने स्थानीय लोगों को आ रही आवासीय नक्शा पास कराने से सम्बन्धित सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कनक चौक में देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित स्मारक के अनावरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया सहित अन्य आधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनहित के कार्यों में लापरवाही नहीं, उनका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान किया जाए : गणेश जोशी
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुवाखोली और पुरकुल के बिजली घर का निर्माण कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कार्यशैली में बदलाव लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा जनहित के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं की जाए। बल्कि उन्हें प्राथमिकता के तोर पर त्वरित समाधान किया जाए। मंत्री ने कहा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी पुराने व सड़े-गले खंभों को तत्काल ठीक करने या उनके स्थान पर नए खंभे लगाए जाने वाले कार्य शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। मंत्री जोशी ने मसूरी में भूमिगत ब्लिंग को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए । कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा जहाँ ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है, वहाँ तत्काल टांसफार्मर लगाये जाए। उन्होंने ट्रांसफर लगाने के कार्य और क्षेत्र में थ्री फेस एवं बंच केब्लिंग के कार्य को भी तत्परता से करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर सी.ई.यूपीसीएल एम.आर.आर्य,अधीक्षण अभियंता राहुल जैन, ई. ई. राकेश कुमार, ई.ई. प्रवेश कुमार, एसडीओ केवल सिंह, एसडीओ राजपाल सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, वीर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments