Monday, February 24, 2025
HomeStatesUttarakhandऔली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल सात फरवरी से शुरू, विभिन्न राज्यों से...

औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल सात फरवरी से शुरू, विभिन्न राज्यों से 16 टीमों के दो सौ खिलाड़ी लेंगे भाग

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए औली में सोमवार सात फरवरी से राष्ट्रीय शीतकालीन खेल शुरू किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इन खेलों में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों से 16 टीमों के दो सौ खिलाड़ी भाग लेंगे।
कोरोना के चलते 2019 से विंटर गेम का आयोजन नहीं किया गया था। इस साल कोरोना के घटते मामलों के बीच एक बार फिर शीतकालीन खेलों का आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन), जिला प्रशासन, आईटीबीपी, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों की 16 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

इस बार औली में अच्छी बर्फबारी हुई है। साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन खेलों से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments