Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowनारी शक्ति सृष्टि की संवर्धक और समाज की पथप्रदर्शक  : डॉ विश्वेश्वरी

नारी शक्ति सृष्टि की संवर्धक और समाज की पथप्रदर्शक  : डॉ विश्वेश्वरी

हरिद्वार 31 जनवरी (कुल भूषण )  जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में 24 से 31 जनवरी तक आयोजित बालिका दिवस सप्ताह का  रविवार को   समापन हो गया जिसमें प्रख्यात कथावाचक तथा रामधाम की परमाध्यक्ष   साध्वी डॉ विश्वेश्वरी देवी एवं समाजसेवी डॉक्टर संध्या शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में प्रतियोगी बालिकाओं को उपहार देकर पुरस्कृत  किया ।

जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केन्द्र की अध्यक्ष श्रीमती दीपा जोशी द्वारा बालिका शिक्षा एवं प्रतिभा परिष्करण हेतु चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए साध्वी डॉ विश्वेश्वरी देवी ने कहा कि नारी शक्ति सृष्टि की संबर्धक और समाज की पथप्रदर्शक है।नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित बालिका दिवस  सप्ताह के आयोजकों को साधुवाद देते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

समाजसेवी डॉ संध्या शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ बालिकाओं का परीक्षण किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजयी छात्राओं को पारितोष देकर उनका उत्साह वर्धन किया। नेहरु युवा केंद्र के व्यवस्थापक पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण ही नारी शक्ति के संघर्ष का परिणाम है 24 जनवरी को स्कूल ड्रेस वितरण से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एकला एवं क्राफ्ट कार्यशाला एखेल प्रतियोगिताए खो खो प्रतियोगिता तथा कविता पाठ के साथ ही उत्तम स्वास्थ्य प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सुभाष घई,,अज्जू द्विवेदी ,इत्यादि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments