Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowडा. आशुतोष सयाना बने चिकित्सा शिक्षा निदेशक

डा. आशुतोष सयाना बने चिकित्सा शिक्षा निदेशक

देहरादून, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. आशुतोष सयाना को विभाग का निदेशक बनाया गया है। सरकार एवं शासन द्वारा उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके पूर्व में महानिदेशक का अनुभव एवं बेहतर प्रबंधन क्षमता को देखते हुए दी है। अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। महानिदेशक डा. आशीष श्रीवास्तव के एक साल के लिए एक विशेष ट्रेनिंग के लिए रिलीव होने के बाद डा. सयाना को कार्यभार सौंपा गया है। डा. सयाना के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम ने कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य किया।

 

नरेंद्रनगर में पुलिस प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन, महामहिम राज्यपाल और डी.जी.पी रहे मौजूद

टिहरी (नरेन्द्र नगर),उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल (से०नि०)लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पदोन्नति प्रशिक्षण समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नरेंद्रनगर पीटीसी पहुंचे।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में रैंकर मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैड्टस को सम्मानित किया। इस समारोह में 254 आरक्षी 04 माह के प्रशिक्षण के उपरान्त मुख्य आरक्षी में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रशिक्षण का तात्पर्य किसी विशेष उद्देश्य के प्राप्ति के लिए दी जाने वाली शिक्षा से है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आपको अपनी सेवा के दौरान कार्य करने में सहायक और मागदर्शक होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को नागरिकों की सेवा व सुरक्षा के दौरान विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए निपुणता, कार्यकुशलता और उच्च आदर्शों के साथ सेवा भावना से कार्य करने में प्रशिक्षण महत्वपूर्ण सहायक होता है।
नरेंद्रनगर में पुलिस प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन, महामहिम राज्यपाल और डी.जी.पी रहे मौजूद।

राज्यपाल ने कहा कि पुलिस का कार्य अत्यन्त कठिन एवं चुनौती पूर्ण है। अनुशासन के दायरे में रहकर लगातार नागरिकों के अपेक्षाओं में खरा उतरना कठिन परिश्रम की मांग करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस के सामने नई चुनौतियां हैं। इनमें साइबर क्राइम, महिला अपराध, यातायात प्रबंधन, नशा रोकना, मानव तस्करी जैसी बड़ी चुनौतियां हैं जिनमें हर हाल में निपटना ही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन के अवसर हैं जो पेशेवर पुलिसिंग की मांग करते हैं। इसके अलावा बाढ़, अतिवृष्टि, भूस्खलन, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियां भी हैं। सेवाकाल के दौरान पुलिस को इन सबसे निपटना और समाधान भी खोजना है।
नरेंद्रनगर में पुलिस प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन, महामहिम राज्यपाल और डी.जी.पी रहे मौजूद।

राज्यपाल ने कहा कि इन चुनौतियों को आपके पाठ्यक्रम में शामिल कर प्रशिक्षण को परंपरागत पुलिसिंग के साथ ही नई चुनौतियों को सामना करने हेतु तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पी.टी.सी को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण संस्थान बनाने हेतु भी प्रयासरत हैं तथा इस संबंध में केन्द्र से सहयोग के लिए प्रयास किया जा रहा है।
नरेंद्रनगर में पुलिस प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन, महामहिम राज्यपाल और डी.जी.पी रहे मौजूद।

इस अवसर पर डी.जी.पी अशोक कुमार ने उपस्थित मुख्य आरक्षियों के संबोधित करते हुए कहा कि उनका बेहद महत्वपूर्ण रोल होने वाला है। मुख्य आरक्षी बनकर प्रत्येक थानों में सभी का एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी। डी.जी.पी ने कहा कि फरयादियों के शिकायतों को गंभीरता से सुनना और साइबर क्राइम जैसे अपराध से निपटने के लिए उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण बरीन्दरजीत सिंह, डी.आई.जी गढ़वाल के.एस.नगन्याल, निदेशक पी.टी.सी आशीष स्वरूप, जिलाधिकारी टिहरी सौरव गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक नवनीत भुल्लर सहित पी.टी.सी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments