Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandडोभाल बंधुओं का सम्मेलन 22 को होगा

डोभाल बंधुओं का सम्मेलन 22 को होगा

देहरादून(आरएनएस)। डोभाल बंधुओं का सम्मेलन 22 दिसंबर को होगी। इसमें राज्यभर से डोभाल बंधु जुटेंगे। सम्मेलन सुरकंडासुरी देवी मंदिर परिसर देहराखास देहरादून में होगा। रविवार को विजयानंद डोभाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। सामाजिक कार्यकर्ता भगवती प्रसाद डोभाल ने कहा की वर्तमान में डोभाल वंश के लोग देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देश की आजादी से लेकर राज्य निर्माण आंदोलन में डोभालों की अहम भूमिका रही है। गढ़वाल के गौरवशाली इतिहास में डोभालों की स्वर्णिम गाथाएं आज भी आम जन मानस की जवां पर रहती है। सम्मेलन में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी को भी आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। इस मौके पर राजेन्द्र दत्त डोभाल, लक्ष्मी दत्त डोभाल, सुखेश चन्द्र डोभाल, अतुल डोभाल, अनिल डोभाल, अजय, अमर देव, आशा राम, विजेंद्र मोहन, महेश, अंकित, अम्बुज, गिरी राज डोभाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments