Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowरक्तदान करने से कमजोरी नहीं आती :  डा चौहान

रक्तदान करने से कमजोरी नहीं आती :  डा चौहान

हरिद्वार 7 मई (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा स्व गोविन्द बल्लभ उपाध्याय पूर्व महामन्त्री की आठवीं पुण्यतिथि पर सुप्रयास संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्व उपाध्याय के चित्र पर डॉ रविन्द्र चौहान रक्तकोष प्रभारी माल्यापर्ण कर किया रक्तकोष के वरिश्ठ   लेब टेक्नीशियन महावीर चौहान नरेंद्र चौहान राखी जितवान जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह मंत्री राकेश भंवर रमेश पंत अनिल कुमार राजेन्द्र तेश्वर रैना नैयर  ने भी स्व उपाध्याय को श्रृद्वाजंलि अर्पित की ।

डॉ रविन्द्र चौहान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा  ने कहा कि स्व गोविन्द बल्लभ उपाध्याय की पुण्यतिथि  पर रक्तदान करने वाले सभी कर्मचारियों और रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती कोविड महामारी में सभी बढ़ चढ़ कर सहयोग करें

रक्तदानियों  रक्तदान करने वालो   में मनोज चमोली महावीर सिंह नरेंद्र चौहान राकेश भँवर दिनेश लखेड़ा सतीश ठाकुर नवीन मिथुन सिंहए डॉ शिवम नारायण प्रिंकुश गिरी ईश्वर चंद जोनी अरोड़ा अरविंद बुडॉकोटी राखी जीतवानएरैना नैयरए मनोज चमोलीए नवीन बिनजोला रजनी चौधरी  बेबी  सिमरन  वर्णिक चौधरी रमेश चंद्र पंत अनिल कुमार राजेन्द तेश्वर सहित कई लोग षामिल रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments