Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowसातवीं बार एफरेसिस जम्बोपेक डोनेट किया

सातवीं बार एफरेसिस जम्बोपेक डोनेट किया

हरिद्वार ( कुलभूषण ) चिकित्सा परिवार के अशोक कालरा उर्फ चीकू ने अपने पिता स्व0 राकेश कालरा के जन्मदिवस पर याद करते हुए अपनी एफरेसिस जम्बोपेक डोनेट किया यह उनकी सातवीं बार एफरेसिस जम्बोपेक डोनेट किया उनके साथ साथ राजकुमार अग्रवाल ,पंकज कुमार ,सिद्धार्थ कौशिक, मनीष ने डेंगू की अधिकता को देखते हुए अपनी एफरिशस जम्बोपेक देकर रोगियों की जान बचाने में अपनी महती भूमिका निभाई।
रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार इन सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करता है रक्तकेन्द्र में डा सचिन गुप्ता पैथोलोजिस्ट मेला चिकित्सालय, डा शादाब सिद्दकी टी बी चिकित्सालय हरिद्वार के नेतृत्व में महावीर चौहान, अकलीम अंसारी, हरीश सेमवाल, दिनेश लखेडा, नवीन बिनजोला इत्यादि शामिल रहे
आप सभी दानदाताओं से अनुरोध है कि कृपया डेंगू को देखते हुए रोगियों के स्वास्थ्य के लिए जम्बोपेक एफरेसिस भी डोनेट करें वैसे वर्तमान में ब्लड वालियेन्टर,ब्लड रिलेशन, विभागीय कर्मचारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments