Wednesday, September 25, 2024
HomeStatesUttarakhandडोभाल चौक गोली कांड : हिस्ट्रीशीटर रामबीर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,

डोभाल चौक गोली कांड : हिस्ट्रीशीटर रामबीर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,

देहरादून, रायपुर के जोगीवाला रिंग रोड से सटे डोभाल चौक के पास प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला, पूर्व पत्रकार सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर रामबीर के साथ पुलिस की राजस्थान में मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में आरोपी हिस्ट्रीशीटर को दून पुलिस ने जिला कोटपुतली, ग्राम तलवार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे लेकर देहरादून आ रही है। ताकि कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा जा सके। इस गोलीकांड में प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की मृत्यु हो गई थी, जबकि पूर्व पत्रकार सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वहीं, घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। घटना से आक्रोशित स्वजनों और क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया और डोभाल चौक पर जाम लगाया। इस दौरान एक आरोपी सोनू-मोनू के घर पर पथराव कर तोड़फोड़ भी की। नागरिकों को समझाने पहुंची पुलिस को भी तीखे विरोध का सामना करना पड़ा।
गोलीकांड की घटना डोभाल चौक के पास गढ़वाली कॉलोनी लेन-14 की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक रवि उर्फ दीपक बडोला निवासी गढ़वाली कॉलोनी ने अपनी कार बेचने को डीलर सागर यादव उर्फ शंभु निवासी नेहरूग्राम से डील की थी। रवि से कार ले ली गई, लेकिन पैसे नहीं दिए गए। रविवार रात उक्त कार देवेंद्र शर्मा उर्फ सोनू पुत्र इंद्र कुमार शर्मा निवासी गढ़वाली कॉलोनी के घर के पास खड़ी की गई थी। पैसे न मिलने के चलते रवि रविवार देर रात कार वापस लेने देवेंद्र के घर गए। रवि के साथ उनके परिचित पूर्व पत्रकार (एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र में) सुभाष क्षेत्री निवासी अपर नेहरूग्राम और मनोज नेगी निवासी डोभाल चौक, रायपुर थे।

तीनों देवेंद्र के घर के बाहर पहुंचे। वहां सोनू के साथ उसका भाई मोनू व रामबीर निवासी मुजफ्फरनगर, योगेश निवासी मेरठ, मनीष निवासी पटना और अंकुश निवासी शिवलोक कॉलोनी देहरादून मौजूद थे। आरोप है कि वहां पहुंचते ही आरोपी पक्ष के लोगों ने तीनों पर अंधाधुंध फायर झोंक दिए। फायरिंग के दौरान रवि के गले और पेट में गोली लगी। वह भागते हुए आरोपियों के घर से करीब 200 मीटर दूर बरसाती नाले में जा गिरे। रवि का शव काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह करीब छह बजे मिला, जबकि गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी का उपचार चल रहा है। वहीं गोलीकांड के आरोपी सोनू भारद्वाज के घर पर आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने पथराव किया, इस दौरान पुलिस नागरिकों को शांत कराने का प्रयास करती रही।
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक गोलीकांड मामले आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सोनू भारद्वाज, उसके भाई मोनू और कार डीलर सागर यादव को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस गोलीकांड में पश्चिमी यूपी का शूटर रामबीर और उसका साथी मनीष भी शामिल था। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने ही असलहों से फायर किए। हमला कर दोनों अपनी कार से आशारोड़ी बार्डर से सहारनपुर की तरफ भागे। पुलिस ने शहर के बार्डरों पर नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की थी, लेकिन आरोपी आशारोड़ी में कार से टक्कर मारकर बैरियर तोड़कर फरार हो गए। थोड़ी दूरी पर कार छोड़कर वह जंगल में घुसकर पकड़ से दूर हो गए। बैरियर तोड़ने पर आरोपियों के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
हालांकि, अब रामबीर पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि एक अन्य फरार की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों को रवाना किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments