Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowसमाजसेवी लीलानंद लखेड़ा भगत जी स्मृति धर्मशाला का विधि विधान के साथ...

समाजसेवी लीलानंद लखेड़ा भगत जी स्मृति धर्मशाला का विधि विधान के साथ उद्घाटन

देहरादून,पौडी गढ़वाल टांडा शेरा मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय लीलानंद लखेड़ा भगत जी की स्मृति में निर्मित धर्मशाला का उद्दघाटन विधि विधान व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पिछले दिनों सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्षेत्रीय महिलाएँ एवं बच्चों की संस्कृतिक प्रस्तुति रही, इस अवसर पर नेत्र शिविर व विशाल भंडारे का भीआयोजन किया गया!
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनिल प्रकाश जोशी , पदम भूषण एवं पदम श्री से समानित ने स्व लीलानंद लखेड़ा, भगत जी के कार्यों का उल्लेख करते हुए समाज में उनके द्वारा दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला , उन्होंने भगत जी द्वारा भारत की आजादी में दिए गए त्याग एवं सहयोग का जीक्र करते हुए कहा भगत जी के जीवन से समाज को प्रेरणा लेकर समाज के हित में कार्य करना चाहिए साथ ही कहा कि ऐसे त्यागी पुरुष के कार्यों और परोपकार का उल्लेख स्कूली पुस्तकों में सरकार को रखना चाहिए उन्होंने कहा आज अगर पहाड़ आबाद है तो सिर्फ महिला शक्ति के कारण महिला ही पहाड़ की पीड़ा को समझती है ! कार्यक्रम में महिला मंगल दल ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, मंगल दलों के कार्यकर्म में प्रथम पुरस्कार से ग्राम सभा झर्थ , तिमलसेरण द्वितीय और ग्राम सभा डिंगरिया तृतीया स्थान प्राप्त किया, ग्राम सभा बगेडा को भगत जी के उपर आधारित गीत के मंचन पर विशेष पुरष्कार से सम्मनित किया गया,इस अवसर पर रिखन्नीखाल ब्लाक के अंतर्गत स्कूलों के बच्चो का बोधिक प्रशिक्षण भी करवाया गया जिसमें प्रथम द्वितीया एवी तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले 29 छत्रों को प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह 26 जनवरी को खंड शिक्षा अधिकारी रिखनीखाल द्वारा दिये जायेंगे!
इस अवसर पर स्वर्गीय लीलानंद लखेड़ा जन कल्याण समिति के सचिव महानंद ध्यानी उपाध्यक्ष जय कृष्ण लखेड़ा , हरिकृष्ण लखेड़ा, श्रीमती संतोषी लखेड़ा राशि ध्यानी, मंजू देवरानी , सुरेंद्र देवरानी, बालकृष्ण , बच्चन सिंह नेगी , किशोरी देवरानी, रघुवीर सिंह, दीपक लखेड़ा, नागेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख शालिनी बलौदी, दीनबंधु आदी मौजूद थे, कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सचिव महिमा नंद ध्यानी व किशोर देवरानी द्वारा किया गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments