देहरादून, जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को जनपद के अवस्थित शराब की दुकानों में नियमित अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दुकानों पर अनिवार्यत: रेट लिस्ट चस्पा करने, तथा हमारी दुकान पर ओवर रेटिंग नही होती है की बैनर लगाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकान ट्रांसपोर्ट नगर, विदेशी मदिरा की दुकान रानी पोखरी, मोथरोवाला महिंद्रा शोरूम के पास, देशी मदिरा की दुकान डोईवाला, हरिद्वार बायपास रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देसी मदिरा की दुकान हरिद्वार बाईपास रोड स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया जिस पर संबंधित अनुज्ञापी पर अर्थदंड की कार्रवाई गतिमान है।
निरीक्षण के दौरान सभी अनुज्ञापियो को निर्देशित किया गया कि दुकान पर ओवर रेटिंग नहीं की जा रही है संबंधी पोस्टर चस्पा करें तथा ग्राहकों को बीजक भी दें।
जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि विभिन्न माध्यमों से शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतें पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। तथा दुकानों पर अनिवार्यतः पोस्टर चस्पा किया जाए कि इस दुकान पर निर्धारित मूल्य पर शराब एवं बियर की बिक्री की जा रही है कोई ओवर रेटिंग नहीं की जा रही है। पोस्टर ना लगाने वाली दुकानों पर कार्यवाही करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। साथ ही ओवर रेटिंग एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आबकारी एक्ट में वर्णित प्रावधानों के अनुसार कठौर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ओवर रेटिंग पर छापामारी अभियान जारी है
श्री कैची धाम मेले को लेकर अधिकारियों की बैठक, 15 जून को होगा मेले का आयोजन
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, कुमाऊं के जिला नैनीताल में स्थित नीम करौली बाबा के कैंची धाम में वर्षो से 15 जून को श्री कैची धाम मेले का भव्य आयोजन किया जाता है | जिसको लेकर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में कैंची धाम परिसर में आगामी 15 जून को श्री कैची धाम मेले के सफल आयोजन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों को जो मेले से संबंधित दायित्व दिए गए हैं वे अपने दायित्व को भली-भांति समझते हुए अपनी टीम वर्क के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें मेले में यातायात व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, शौचालय , सुरक्षा, पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं पहले से ही प्लानिंग करें। श्री द्विवेदी जी ने कहां की अन्य वर्षों के मुकाबले इस समय कैंची धाम मेले में काफी श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही है इसलिए अधिकारी सारी व्यवस्थाओं को गंभीरता से लेना।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, उप जिला अधिकारी योगेश मेहरा, राहुल शाह ,अध्यक्ष कैंची धाम सदाकांत,नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, कैंची धाम के पदाधिकारी सदाकांत भुवन तिवारी गिरीश तिवारी प्रदीप शाह, तारा दत्त अधिशासी अभियंता नितिन ग्रखवाल , मनोज तिवारी एसडीओ, के साथ ही मेले से जुड़े संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे |
Recent Comments