Sunday, April 28, 2024
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने संध्या को दिलाया त्वरित न्याय

जिलाधिकारी ने संध्या को दिलाया त्वरित न्याय

हरिद्वार(कुलभूषण), विनय शंकर पाण्डेय जिलाधिकारी हरिद्वार ने बुधवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान संध्या पुत्री विनोद निवासी ग्राम व पो. मोरना जिला बिजनौर को त्वरित न्याय देने की मिशाल पेश की। संध्या ने जिलाधिकारी को बताया कि उसने अक्टूबर 2020 में एस एण्ड एस प्रिन्ट ओपेक सिडकुल हरिद्वार में कार्य किया, किन्तु आज तक इस अवधि का भुगतान कम्पनी प्रबन्धन ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया। संध्या ने यह भी बताया कि उसने इस संबंध में कार्यालय उप श्रमायुक्त रोशनाबाद हरिद्वार में भी शिकायत दर्ज करायी। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित श्रम विभाग के अधिकारियों से भी विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कम्पनी प्रबन्धक को जो नोटिस भेजा था कम्पनी प्रबन्धक ने उसे लेने से इंकार कर दिया था। इस पर जिलाधिकारी ने कम्पनी के अधिकारियों से कहा कि अगर कोई नोटिस भेजा जाता है तो उसे लेने की आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह बिटिया इतने महीनों से कार्य करने के एवज में भुगतान का इंतजार कर रही है।
जिलाधिकारी ने आज प्रबन्ध निदेशक एस एण्ड एस प्रिन्ट ओपेक कम्पनी, श्रम विभाग के अधिकारियों एवं संध्या को जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये थे।
जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को ध्यान से सुना। सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक को संध्या द्वारा अक्टूबर 2020 में जो कार्य किया था, उसका तुरन्त पूर्ण भुगतान करने के निर्देश दिये। इस पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि वे आज ही संध्या का भुगतान कर देंगे, इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मानव अधिकार समिति की बैठक सम्पन्न, शिक्षक दिवस पर करेंगे गुरूजनों का सम्मान

हरिद्वार (कुलभूषण), राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की बोर्ड की एक बैठक महामंत्री एस.आर. गुप्ता के निवास पर हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई | बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. मधुसूदन आर्य ने की तथा संचालन महामंत्री एस आर गुप्ता ने किया। इं. मधुसूदन आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति मानवों के अधिकार के साथ साथ कर्तव्यों तथा सेवा के कार्य कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समिति वृद्धजनों की सेवा के अन्तर्गत चिकित्सा कैम्प लगवाकर चिकित्सा सुविधा देना, उनके आधार कार्ड, आयुष्मान, वोटर कार्ड तथा उनकी सेवा कर अन्य सामाजिक कार्य कर रही है। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुजनों का सम्मान करते है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डा. विशाल गर्ग एवं श्रीमती कमला जोशी को शिक्षकों का सम्मान करने के लिए संयोजक बनाया गया है।
शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में पतंजली विश्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी, डा. सुनील कुमार कुलसचिव गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार प्रो. सोहनपाल सिंह आर्य, दिनेश कुमार कौशिक, डा. अशोक कुमार आर्य, डा. वीणा आर्य, डा. चन्द्र मोहन कंसल, डा. मनमोहन आर्य, डा. सीमा गुप्ता, डा. मनीषा दीक्षित, डॉ. मोना शर्मा, श्रीमती साधना रावत, प्रीति जोशी, डा. ईरा गुप्ता, लीना शर्मा, भावना वर्षा, डा. सन्दीप वेदालंकार तथा अन्य शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में डा विशाल गर्ग कमला जोशी रेखा नेगी जितेन्द्र कुमार शर्मा राजीव राय अंकुर गोयल विकास जैन डा अतर सिंह एडवोकेट गोपाल शर्मा राममेहर सिंह एस एन शर्मा पंकज कौशिक हेमन्त सिंह नेगी शोभा शर्मा भर्ती सिंह मंगेश शर्मा लता शेखर आदि उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा दीक्षित करेंगी

बीएससी प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश की कट मैरिट सूची जारी : डा. बत्रा

हरिद्वार, एसएमजेएन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की प्रथम मैरिट सूची महाविद्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है | जिसको महाविद्यालय की वेबसाईट पर आनलाईन भी देखा जा सकता है। डा. बत्रा ने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी मैरिट सूची में अपना नाम देख लें तथा मैरिट सूची में अंकित निर्धारित तिथि व समयानुसार अपने प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि जिस किसी प्रवेशार्थी को प्रवेश से सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो वह कालेज कार्यालय में अपनी समस्या का समाधान पा सकता है। बीए व बीकाम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रथम मैरिट सूची 11 सितम्बर को निर्गत होगी।
मुख्य प्रवेश समन्वयक डा. संजय कुमार माहेश्वरी और मुख्य अनुशासन अधिकारी डा. सरस्वती पाठक ने बताया कि कोविड 19 के नियमानुसार महाविद्यालय परिसर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। प्रवेश करने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग करानी तथा हाथों का सैनेटाईज करना अनिवार्य है तथा कोविड19 हेतु जारी शासनादेश जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन आवश्यक है।
सह प्रवेश समन्वयक विनय थपलियाल ने बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष पीसीएम ग्रुप सीबीजेड ग्रुप व कम्पयूटर साईंस ग्रुप की काउसिलिंग क्रमशः 2 सितम्बरए 3 सितम्बर व 6 सितम्बर 2021 को सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेशार्थी अपने साथ आनलाईन भरे हुए आवेदन. पत्र की हार्डकाॅपी, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मूल अंकतालिकाएं, मूल टीसी व चरित्र प्रमाण पत्र, एंटी रैंगिंग शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र कोविड19 टीकाकरण का प्रमाणपत्र. पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट, केवल अन्य प्रदेशों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र हेतु अनिवार्य समस्त प्रमाण पत्र मूल रूप व छायाप्रति सहित तथा अन्य मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्बन्धित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें।

टीका लगवाकर कोरोना नियंत्रण में सहयोग करें : विशाल गर्ग

हरिद्वार, ज्वालापुर के मौहल्ला हज्जावान के निकट दुर्गा मंदिर में भाजपा नेता विशाल गर्ग एवं समाजसेवी शाहनवाज सलमानी के संयोजन में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा. विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान का लाभ उठाते हुए टीका लगवाकर कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करना चाहिए। समाजसेवी शाहनवाज सलमानी व गफ्फार सलमानी ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किए गए शिविर में 280 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ है। सभी को वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करते हुए टीका अवश्य लगवाना चाहिए। साथ ही सामान्य दिनचर्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए महामारी के नियंत्रण में सरकार का सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर नीलू विक्रम नाचीज अंकित गफ्फार सलमानी अमजद शमशेर सलमानी आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments