Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowराइजिंग फाउंडेशन की महिला इकाई ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल और खाद्य...

राइजिंग फाउंडेशन की महिला इकाई ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल और खाद्य सामग्री

रुद्रपुर, ठंड से राहत दिलाने के लिए जरूरतमंदों को कम्बल बाटने का रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला इकाई का अभियान शनिवार को भी जारी रहा।महिला इकाई ने टांडा जंगल स्थित बस्ती में जरूरतमंदों को डेढ़ दर्जन कम्बल,बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित की।
शनिवार को महिला राइजिंग से जुड़ी सदस्य टांडा जंगल स्थित बस्ती में पहुंची और उन्होंने वंहा जरूरतमंदों का चयन कर उन्हें कम्बल वितरित किये जबकि बच्चों को बिस्कुट-टॉफियां दी।

उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर राइजिंग की महिला इकाई द्वारा जरूरतमंदों को लगातार कम्बल ,गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे है।

महिला अध्यक्ष चन्द्रकला राय ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य है कि मानव सेवा के लिए लोगों की खोज स्वंय जाकर की जाए। ऐसे जरुरतमंद लोग रात के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड, समेत शहर की सड़कों या पार्क व मैदान आदि में रात गुजार रहे है उन्हें पूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
कम्बल वितरण अभियान में शिक्षिका खुशबू गुप्ता,पीहू गुप्ता,रुनु शर्मा, एकता यादव,पिंकी तिवारी, कंचन आदि शामिल थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments