Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowबीमारी से दूरी तथा बीमार से सहानुभूति जरूरी: डा0 बत्रा

बीमारी से दूरी तथा बीमार से सहानुभूति जरूरी: डा0 बत्रा

हरिद्वार (कुल भूषण शर्मा) एसएमजेएन डिग्री कालेज में कालेज के प्राचार्य प्रो0 सुनील ब़त्रा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे कोविड 19 के विरूद्व जागरूकता अभियान के चलते शुक्रवार को कालेज पारिसर में सोशल डिस्टेसिंग नियमो का पालन करते हुए कालेज के प्राध्यापको कर्मचारियो व छात्रो को कोविड 19 से बचाव हेतु शपथ दिलायी तथा इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो ने शपथ पत्र भर शपथ ली।

काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में एहतियाती कदम ही सबसे बड़ा बचाव है इसके लिए दो गज की दूरी बनाये रखना तथा मास्क का प्रयोग एक बड़ा हथियार है। डाॅ. बत्रा ने आह्वान किया कि बीमारी से दूरी बनाये रखें तथा बीमार व्यक्ति के प्रति सहानुभूति अवश्य रखें।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने उपस्थित सभी का आह्वान करते हुए सुझाव दिया कि अगर आपको बुखार खांसी है या सांस लेने में परेशानी हो रही है तो तुरन्त चिकित्सक से मिलें। चिकित्सक से तुरन्त सम्पर्क करने से बीमारी को शुरूआत में ही इस वायरस से निजात मिल सकती है। इसको छुपाने का प्रयास आप परिवार और समाज के लिए घातक हो सकता है।

शपथ लेने वालों में डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य डाॅ. नलिनी जैन रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल डाॅ. कुसुम नेगी डाॅ. मोना शर्मा श्रीमती रिंकल गोयल रिचा मिनोचा वैभव बत्रा  साक्षी अग्रवाल सुगन्धा वर्मा डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल डाॅ. प्रज्ञा जोशी विनीत सक्सेना मोहन चन्द्र पाण्डेय वेद प्रकाश चौहान होशियार सिंह चैहान अशोक चौहान आलोक कुमार,  मोनिका काजल मिताली भाटिया सोनिया पूजा मानस चमोली आदि छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments