Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowविकलांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता घर बैठे कर...

विकलांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता घर बैठे कर सकेगें मतदान

(देवेन्द्र चमोली)
“स्वीप द्वारा तैयार मतदाता शपथ आयोजन कार्यक्रम में निर्भीक मतदान की अपील करने की ली शपथ”
रुद्रप्रयाग- विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि निष्पक्ष व निर्भीक व शान्ति पूर्ण मतदान में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी कराना प्राथमिकता होगी । 80 वर्ष से अधिक उम्र व विकलांग मतदाताओं को पोस्टल बैलैट से मतदान करने की सुविधा दी जायेगी।
जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुये जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि जनपद मे 192724 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें ।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 को कोविड गाइडलाइन के मध्यनजर पूरी सतर्कता और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की घटनाएं चुनाव के दौरान न हों। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान का समय सांय छह बजे तक किया गया है। साथ ही दिव्यांग व अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए पोस्टल वैलेट की सुविधा प्रदान होगी।
पत्रकारों वार्ता में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि विगत 1 नवम्बर 2021 तक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 188083 थी, लेकिन इसके बाद स्वीप के तहत जिले भर में चलाए गए मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों के बाद मौजूदा समय में कुल मतदाता संख्या 192724 हो चुकी है। कहा कि इस बार युवा मतदाताओं की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है, जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है। जनपद के अंतर्गत हिमाच्छादित वाले मतदेय स्थलों का विवरण देते हुए बताया कि विधान सभा केदारनाथ में कुल 16 हिमाच्छादित मतदान केंद्र हैं, जबकि रुद्रप्रयाग विधान सभा में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 27 है। जिलाधिकारी द्वारा विधान सभा निर्वाचन हेतु आदर्श मतदेय स्थलों सहित दोनों विधान सभाओं हेतु चयनित किए गए सखी मतदान केंद्रों, दिव्यांग जन मतदेय स्थल, जनपद में उपलब्ध कुल ई.वी.एम व वी.वी. पेट्स मशीनों व निर्वाचन संपादनार्थ हेतु गठित निगरानी, उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, निर्वाचन व्यय लेखा व सहायक व्यय प्रेक्षक टीमों को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी मनुज गोयल सहित जिले के विभिन्न प्रतिनिधियों, नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों ने निर्भीक मतदान की अपील करने की शपथ लेते हुए 14 फरवरी को होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए हस्ताक्षर कर मतदाता शपथ ली।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिहं आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments