Saturday, November 23, 2024
HomeStatesUttarakhandसमर्थकों समेत भाजपा में शामिल हुए दिनेश अग्रवाल, कांग्रेस ने किया निष्कासित

समर्थकों समेत भाजपा में शामिल हुए दिनेश अग्रवाल, कांग्रेस ने किया निष्कासित

देहरादून, एक दिन पूर्व कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीन बार के मंत्री एवं विधायक दिनेश अग्रवाल ने आज रविवार को एक कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता हासिल कर ली। इस कार्यक्रम में महेंद्र भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, सुबोध उनियाल और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। दूसरी ओर कांग्रेस ने दिनेश अग्रवाल अैर उनके समर्थक नगर निगम के पार्षद राजेश परमार के छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
इस अवसर पर तमाम भाजपा के नेताओं ने दिनेश अग्रवाल का स्वागत किया। अग्रवाल ने सभी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा किया।
अपने उद्बोधन में दिनेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के विकासन्मुखी काम से प्रेरित होकर उन्होंने समर्थकों के साथ बीजेपी को ज्वाइन किया है और पार्टी में निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और जो भी काम दिया जाएगा उसको निभाने का काम करेंगे।

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया था निष्कासिद : जोशी

वहीं कांग्रेस प्रदेश संगठन ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने पूर्व मंत्री एवं पीसीसी सदस्य दिनेश अग्रवाल एवं नगर निगम पार्षद राजेश परमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी के अनुसार दिनेश अग्रवाल एवं राजेश परमार लम्बे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments