Saturday, April 27, 2024
HomeStatesUttarakhandदिल्ली में जोहार मूल के लोगों की हुई संवाद बैठक, जिपं सदस्य...

दिल्ली में जोहार मूल के लोगों की हुई संवाद बैठक, जिपं सदस्य मर्तोलिया ने लिया भाग, रोजगार के नये आयाम स्थापित करने पर हुआ विचार

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने सीमांत क्षेत्र में सामाजिक तथा स्वरोजगार की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए दिल्ली में प्रवास कर रहे जोहार के लोगों के साथ संवाद किया। संवाद में जोहारियों ने उनके विजन एवं मिशन की सराहना करते हुए सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
दिल्ली के द्वारका स्थित पार्क में हुई संवाद बैठक में जोहार मूल के लोगो ने जिपं सदस्य मर्तोलिया का स्वागत किया। गोविंद सिंह जोशाल ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर मर्तोलिया का अभिनंदन किया। दिगड़ी समूह की ओर से भूपेन्द्र सिंह पांगती ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

दिल्ली में प्रवास कर रहे जोहारी परिवारों से मर्तोलिया ने कहा कि सीमांत में सामाजिक क्षेत्र के विकास तथा रोजगार के लिए पांच साल की एक मुहिम को लेकर संवाद करने के लिए देश की राजधानी से इस मुहिम को शुरु कर रहे है। इस अभियान में जाति तथा क्षेत्र से ऊपर ऊठकर हम लोगों के बीच में जा रहे है। पहले चरण में बांसबगड़, मुनस्यारी, नमजला, बरम तथा धारचूला में सोच अध्ययन एवं शोध केन्द्र को खोलने की योजना है।
अपने जिला पंचायत क्षेत्र के 25 गांवो में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए भी सोच अध्ययन एवं संस्कार केन्द्र खोलने की योजना है। सीमांत के उत्पादों को बाजार तक पहुंचा कर रोजगार के नये आयाम स्थापित करना है।
मर्तोलिया ने कहा एक जोहारी एक सरकारी स्कूल के होनहार जरुरतमंद बच्चे को गोद लेकर उसे आगे बढ़ाने के लिए आगे आएं। इन सेंटरो के लिए किताब आदि सामाग्री के लिए भी समाज से सहयोग की अपील की।

इस संवाद में उपस्थित लोगों ने कहा कि वे अपने जड़ो को सींचने के इस मुहिम में हमेशा अपनी भागेदारी करेंगे।
संचालन लक्ष्मण सिंह पांगती करते हुए कहा कि दिल्ली अल्प बचत तथा जे.एस.एस. एनसीआर भी इस मुहिम में महत्वपूर्ण योगदान देती रहेगी।
संवाद में हरीश बृजवाल,नारायण पांगती,योगेन्द्र टोलिया,नारायण मर्तोलिया,पूरन बृजवाल,लोकेश जंगपांगी,पृथ्वीराज मर्तोलिया,देवराज रावत,मनोहर बृजवाल, गाजियाबाद के लक्ष्मण पांगती,हुकम मपवाल, खड़क सिंह रावत ने भाग लिया। इसके बाद हल्द्वानी तथा पिथौरागढ़ सहित दर्जनों शहरों में संवाद की योजना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments