आदि कैलाश यात्रा 19वें दल के यात्रियों का पर्यटक आवास गृह पहुंचने पर दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत
पिथौरागढ़, आदि कैलाश यात्रा 19वें दल के पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में पहुंचने पर आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों का भव्य स्वागत किया । यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने उच्च हिमालई क्षेत्र में आदि कैलाश यात्रा में जाने से पूर्व उन्हें हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया। यात्रियों ने मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण किया। दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाई जा रही मुहिम कालापानी मंदिर परिसर में पौधारोपण के तहत यात्रियों को पौधे कालापानी मंदिर परिसर में रोपित करने हेतु दिए गए।
इधर दिनेश गुरुरानी ने कहा कि माह जून में भी आदि कैलाश यात्रा मैं गए यात्रियों के माध्यम से कालापानी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसकी देखरेख भारत तिब्बत सीमा पुलिस कालापानी द्वारा की जा रही है ।यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह मैं पौधों की सुंदरता की सराहना की व व्यवस्थाओं की भी सराहना की। यात्री दल में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। यात्री दल के कोऑर्डिनेटर पीतांबर दुमका अमित नेगी हैं। दल का स्वागत करने वालों में नरेंद्र थापा, पदम सिंह, वेद प्रकाश ,हर सिंह शेर सिंह, गोपाल बिष्ट, सौरभ खोलिया, महेश कुमा,र दीपक बिष्ट ,शामिल थे।
केदार फिल्म के अभिनेता देवा धामी और उनकी टीम ने फिल्म का पोस्टर मंत्री जोशी को किया भेंट
देहरादून, न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में आगामी 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली गढ़वाली फीचर फिल्म “केदार” (प्राइड ऑफ उत्तराखंड) के अभिनेता देवा धामी और उनकी टीम ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केदार फिल्म के पोस्टर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को भेंट किया। साथ ही फिल्म अभिनेता और उनकी टीम ने मंत्री गणेश जोशी को फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया। मंत्री जोशी ने प्रशंसा करते हुए फिल्म अभिनेता और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कैलाश पंत, विनय जैन,बीरेंद्र यादव, यशिका धामी, ग्रीस बलूनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments