Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowप्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर में हरितालिका मेले का 30 अगस्त को...

प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर में हरितालिका मेले का 30 अगस्त को होगा आयोजन

ॠषिकेश, देहरादून में रायवाला स्थित प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर  में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हरितालिका तीज मनाने का निर्णय लिया गया,  जिसको लेकर मंदिर प्रांगण में मंगलवार  30 अगस्त 2022 को  लगने वाले हरितालिका तीज मेले के सम्बन्ध में एक बैठक भी आयोजित की गयी । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेले में खान-पान की दुकानें मन्दिर परिसर के बाहर एवं अन्य दुकानें मन्दिर परिसर के अन्दर लगाई जायेगी ।
    विरेन्द्र नौटियाल ने बताया कि ट्रस्ट परिवार द्वारा मेले के सफल आयोजन के लिए सभी स्थानीय भक्तों से सहयोग कि अपील की | बैठक के दौरान ट्रस्ट के सचिव सुभाष भट्ट , सदस्य बीना बंगवाल,  दीपा चमोली, बंशीधर चमोली , वेद प्रकाश बिजलवान , अनिल डबराल, कमलेश भंडारी, ममता पंत , यशोदा देवी , अलका क्षेत्री, मंजू थापा , दुर्गा देवी , मंजू क्षेत्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

 

आदि कैलाश यात्रा 19वें दल के यात्रियों का पर्यटक आवास गृह पहुंचने पर दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत

पिथौरागढ़, आदि कैलाश यात्रा 19वें दल के पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में पहुंचने पर आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों का भव्य स्वागत किया । यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने उच्च हिमालई क्षेत्र में आदि कैलाश यात्रा में जाने से पूर्व उन्हें हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया। यात्रियों ने मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण किया। दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाई जा रही मुहिम कालापानी मंदिर परिसर में पौधारोपण के तहत यात्रियों को पौधे कालापानी मंदिर परिसर में रोपित करने हेतु दिए गए।
इधर दिनेश गुरुरानी ने कहा कि माह जून में भी आदि कैलाश यात्रा मैं गए यात्रियों के माध्यम से कालापानी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसकी देखरेख भारत तिब्बत सीमा पुलिस कालापानी द्वारा की जा रही है ।यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह मैं पौधों की सुंदरता की सराहना की व व्यवस्थाओं की भी सराहना की। यात्री दल में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। यात्री दल के कोऑर्डिनेटर पीतांबर दुमका अमित नेगी हैं। दल का स्वागत करने वालों में नरेंद्र थापा, पदम सिंह, वेद प्रकाश ,हर सिंह शेर सिंह, गोपाल बिष्ट, सौरभ खोलिया, महेश कुमा,र दीपक बिष्ट ,शामिल थे।

 

केदार फिल्म के अभिनेता देवा धामी और उनकी टीम ने फिल्म का पोस्टर मंत्री जोशी को किया भेंट

देहरादून, न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में आगामी 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली गढ़वाली फीचर फिल्म “केदार” (प्राइड ऑफ उत्तराखंड) के अभिनेता देवा धामी और उनकी टीम ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केदार फिल्म के पोस्टर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को भेंट किया। साथ ही फिल्म अभिनेता और उनकी टीम ने मंत्री गणेश जोशी को फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया। मंत्री जोशी ने प्रशंसा करते हुए फिल्म अभिनेता और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कैलाश पंत, विनय जैन,बीरेंद्र यादव, यशिका धामी, ग्रीस बलूनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments