Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandचमोली में हुए दर्दनाक हादसे में लापरवाह धामी सरकार के अधिकारियों की...

चमोली में हुए दर्दनाक हादसे में लापरवाह धामी सरकार के अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने पुतला दहन कर किया प्रदर्शन

हरिद्वार(कुलभूषण), जनपद के देवपुरा चौक पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हुए दर्दनाक हादसे में लापरवाह धामी सरकार के अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर पुतला दहन कर प्रदर्शन कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग व प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर ने सयुक्त रूप से कहा कि धामी सरकार चमोली में हुए दर्दनाक हादसे के लापरवाह अधिकारियों को हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करें, मृतकों को 25 लाख मुआवजा मिले और मृतक के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी मिले,
वरिष्ठ नेता ओ. पी. चौहान और पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि चमोली के हादसे ने उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश की आंखें नम कर दी और इस हादसे के दोषी अधिकारियों को सरकार हत्या के मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करें,
वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा और सोम त्यागी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 25 लाख मुआवजा मिले, घायलों को उपचार के लिए 10 लाख की राशि मिले,
पार्षद इसरार अहमद सलमीन व नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने सयुक्त रूप से कहा कि शॉर्ट सर्किट से फैले करंट के कारण प्रदेश में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 206 जगह अग्नि कांड भी हो चुके हैं जिससे करोड़ों की संपत्ति खाक हो चुकी है |
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना व नितिन तेश्वर से सयुक्त रूप से कहा कि आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक वर्ष औसतन 72 लोग करंट लगने से अपनी जान गवाते हैं उसके बावजूद भी सरकार लापरवाह रवैया अपनाती है जोकि संवेदन हीनता की प्रकाष्ठा हैं,
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव याज्ञिक वर्मा ने कहा कि चमोली में हुई हृदय विदारक घटना में हमारे एनएसयूआई के साथी सुमित असवाल की असमय मृत्यु पर एनएसयूआई हरिद्वार के सभी साथी गहरा शौक व्यक्त करते हैं वह सरकार से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, गुलबीर सिंह, एल. एस. रावत, बी.एस तेजियान, कैलाश प्रधान,नईम कुरैशी, अशोक उपाध्याय, पार्षद उदयवीर सिंह,विकास चंद्रा, जतिन हाण्डा, शुभम जोशी,अरविंद चंचल, रितेश पाण्डेय, बिंदेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, हरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, यशवंत सैनी, प्रशांत शर्मा, आयुष सैनी, करण सिंह, एश्वर्य पंत, रिषभ अरोड़ा, शोकत अली, अजय गिरि, अशोक गुप्ता, रेखा गुप्ता, वासू नौडियाल,मनीष कुमार,मोहन राणा,विक्की कुमार, हेमंत चंचल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments