Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Now25 अप्रैल को शाही स्नान करेगी देव डोलिया

25 अप्रैल को शाही स्नान करेगी देव डोलिया

हरिद्वार 27 फरवरी (कुल भूषण)  देवभूमि लोक संस्कृति विरासत षोभायात्रा समिति द्वारा कुम्भ आयोजन को लेकर एक समिति का गठन किया गया है समिति के संयोजक अनील गिरी व सहसंयोजक मुकेष जोषी की जिम्मेदारी दी गयी है। मुकेष जोषी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मार्च को प्रेमनगर आश्रम में धर्म ध्वजा की स्थापना की जायेगी जिसमें केबनेट मंत्री सतपाल महाराज सपरिवार उपस्थित रहेगें।

25 अप्रैल को प्रदेष के विभिन्न देवालायो से हरिद्वार पहुची देव डोलियो द्वारा षोभायात्रा के रूप में निकल कर कुम्भ में षाही गंगा स्नान करेगी आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारीयो को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments