मसूरी। जिला अधिकारी देहरादून के निर्देश पर उप जिला अधिकारी मसूरी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वैक्सीन के आने पर वितरण के लिए मंथन किया ताकि यह वैक्सीन सभी स्थानों पर आम जनता तक पहुंचाई जा सके।
एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम प्रेम लाल ने कहा कि आगामी समय में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन आने वाली है जिस पर यह वैक्सीन हर घर तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे ताकि कोई इससे छूटे नहीं। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इस पर अपने विचार रखे व गहन मंथन किया व सुझाव दिए।
नगर पालिका परिषद उप जिला चिकित्सालय, वन विभाग मसूरी, अग्निशमन विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण आदि के अधिकारियों के साथ बैठक कर ब्लॉक टास्क फोर्स के संबंध में जानकारी दी गई। एसडीएम प्रेमलाल ने बताया कि ब्लाक टास्क फोर्स कोरोना वैक्सीन के आम जन तक पहुंचाने के लिए गठित किया गया है जो कि तय करेगा कि आमजन तक किस प्रकार कोरोना वैक्सीन का वितरण किया जा सके और किस प्रकार से आम लोगों को इससे लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी और इसे आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
वहीं उन्होंने क्विक रिस्पांस टीम क्यूआरटी के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी व बताया कि क्विक रिस्पांस टीम के तहत सभी विभागों को जनता के साथ मिलकर कार्य करना है तथा जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करना है। सरकार का भी उद्देश्य है कि जो भी जनता की शिकायतें आती हैं उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए उसमें कोई चूक न हो व सभी शिकायतों का संज्ञान लेकर उसका निस्तारण किया जाय।
बैठक में मौजूद उपजिला चिकित्सालय के डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में लगभग 5000 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है यहां पर स्थिति अभी नियंत्रण में है और आगे भी कोरोना टेस्ट जारी रहेंगे जिसके लिए समय-समय पर सरकार से जानकारी ली जा रही है वहीं कहा कि कोरोना की वैक्सीन के लिए सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा की गई है वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। बैठक में फायर से शंकर चंद, एमडीडीए से महिपाल सिंह अधिकारी,जल संस्थान से अभय भंडारी, नगर पालिका विरेंद्र बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग से डा. प्रदीप राणा व बीएस रावत, कोतवाल देवेंद्र सिंह असवाल आदि मौजूद रहे।
Recent Comments