Friday, November 29, 2024
HomeNationalLIC की इस स्कीम में एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर...

LIC की इस स्कीम में एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेगी 12,000 रुपए मासिक पेंशन

LIC Saral Pension Yojana: अब आपको पेंशन के लिए 60 वर्ष का इंतजार नहीं करना होगा। जीवन बीमा निगम की एक जबरदस्त पॉलिसी है। जिसमें एकमुश्त रकम जमा करते ही 40 साल की उम्र में पेंशन मिलने लगती है।

इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना है। आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। तो जानिए एलआईसी की इस स्कीम के बारे में।

क्या है सरल पेंशन योजना?

एलआईसी की सरल पेंशन योजना में एक बार प्रीमियम भरना होता है। एन्यूटी पाने के लिए दो विकल्प में से किसी एक को चुनना पड़ता है। इसके बाद पूरे लाइफ टाइम पेंशन मिलेती रहेगी। वहीं पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की रकम मिलती है। सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है।

पेंशन को लेने के दो तरीके

सिंगल लाइफ: इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी। जबतक पेंशनधारी जीवत रहेगा। उन्हें पेंशन मिलेगी। उसकी देहांत के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी।

ज्वाइंट लाइफ: इसमें दोनों जीवनसाथी की कवरेज मिलती है। जबतक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे। उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। किसी एक की मृत्यु होने पर दूसरे को पेंशन मिलती रहेगी। दोनों की मौत के पर बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को दी जाती है।

इस योजना के लिए पात्रता

इस योजना का हिस्सा बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल और अधिकतम 80 साल है। यह एक होल लाइफ पॉलिसी है। इसमें पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है। सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तिथि से 6 महीने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है।

कैसे होगा एन्यूटी का भुगतान

इस योजना के तहत एन्यूटी के भुगतान के लिए 4 विकल्प मिलते हैं। इसके तहत मासिक, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने में ले सकते हैं। इस योजना में कम से कम 1000 रुपए पेंशन लेनी होगी। अगर आप 42 साल के है और 30 लाख की एन्यूटी खरीदते है। तब हर महीने 12,388 रुपए पेंशन मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments