Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedविकसित भारत यात्रा में विभागों ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

विकसित भारत यात्रा में विभागों ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

मसूरी(दीपक सक्सेना )। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मसूरी में लंढौर पार्किंग व गांधी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया व इसके लाभ लेने के बारे में बताया। गांधी चौक पर आयोजित विकसित भारत यात्रा के पहुचने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वैन पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। भाजपा मसूरी मंडल द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया। इस दौरान मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ वंचित लोगों को योजना का लाभ दिया गया। इस दौरान पर भारी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच भी की गई तथा आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी भी बनाए गए। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा हुआ है। मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी भी योजना बनायी है, सभी योजनाऐं गरीबों को केन्द्रित कर बनायी गयी है।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बाल विकास विभाग, उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, जल संस्थान, जल निगम, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, ओम भारत गैस व मसूरी इंडेन सेवा व हिलदारी व आंगनवाड़ी ने भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को सामान वितरित किया गया।

जिसमे आयुष्मान योजना,जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आवास योजना, स्वच्छ भारत, अटल पेंशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्टार्ट-अप योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, सौभाग्य योजना, मातृ योजना शामिल है। उन्होंने कहा विकसित संकल्प यात्रा के माध्यम से जनपद देहरादून की 401 ग्राम पंचायतों व राज्य के 7795 ग्राम पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा लंढौर पार्किंग में भी आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों ने जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ज्योति गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में हो। इसी कड़ी में गांव गांव शहर शहर यात्रा चल रही है यह प्रधानमंत्री की गारंटी रथ है जो गरीब के जीवन स्तर को उठाने, छत मुहैया कराने, खाद्यान मुहैया की गारंटी देता हे हर क्षेत्र में गारंटी देता है व आहवान करता है कि योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर हो उठायें व योजनाओं का लाभ ले। इस अवसर पर मुख्य वक्ता दर्जाधारी कैलाश पंत, जिला संयोजक रतन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, गीता कुमाई, पुष्पा पडियार, मदन मोहन शर्मा, अनीता सक्सेना, उपजिलाधिकारी दीपक सैनी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments