उधमसिंह नगर, जनपद में प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग कुंदन कुमार के दिशा निर्देशन में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा, सघन चेकिंग अभियान के तहत बीती रात्रि वन विभाग की संयुक्त टीम ने काशीपुर रेंज अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 पर उप खनिज को अवैध रूप से लेकर जाते हुए तीन वाहनों को पकड़ने ने सफलता पाई है पकड़े गए वाहनों के पास उपखनिज के अभिवहन हेतु कोई भी वैध प्रपत्र नही था जिस पर संयुक्त टीम ने तीनों वाहनों को भारतीय वन अधिनियम, 1927 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर उपखनिज सहित उन्हें सीज़ कर दिया गया। पकड़े गए वाहनों में एक 14 टायरा तथा दो 12 टायरा ट्रक हैं। उन सभी वाहनों को हल्दुआ बैरियर पर खड़ा कर जांच प्रारंभ कर दी गई है यह उप खनिज कहां से आया और कहां जा रहा था वन विभाग की टीम यह भी जांच कर रही है। वन विभाग की टीम में वन सुरक्षा दल, दक्षिणी जसपुर रेंज तथा काशीपुर रेंज के कार्मिक मौजूद थे।
Recent Comments