देहरादून, उत्तराखंड राज्य में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा कनिष्ठ अभियंता (सिविल/प्राविधिक/विद्युत) के पद पर चयनित अभियंताओं की नियुक्ति में हो रही देरी के कारण अभ्यर्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं ने 19 अक्टूबर को एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया और जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग की l
आपको बता दें कि 20 सितंबर 2024 को प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में दून के गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक विभाग ऑडिटोरियम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में इन सभी कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे। इसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा 27 से 30 सितंबर 2024 तक सभी नवनियुक्त अभियंता अपने दस्तावेजों का सत्यापन भी पूरा कर चुके हैं। लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिल पायी l
शुक्रवार को अपनी इसी पीढ़ा को लेकर कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर कई नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंता स्थानीय प्रेस क्लब पहुंचे और पत्रकारों के समक्ष अपना दुखड़ा रखा और अत्यधिक निराशाजनक है कि अभी तक केवल ग्रामीण निर्माण विभाग की लेटलतीफी से नवनियुक्त अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की है, विभाग द्वारा 201 अभियंताओं में से 138 अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रिया करवा दी गयी है जबकि 63 अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रिया अभी भी पूर्ण नही हो पायी है, इससे चयनित अभियंता मानसिक तनाव और असमंजस की स्थिति में हैं।
यह गौर करने योग्य है कि इस भर्ती में ग्रामीण निर्माण विभाग का कट ऑफ स्तर उच्चतम रहा है, और इस विभाग को शीर्ष रैंक वाले अभ्यर्थियों ने अपनी प्राथमिकता दी थी। इनमें से कई प्रतिभाशाली अभियंता रेलवे, जल निगम, NBCC, BRO, THDC जैसी संस्थाओं से इस्तीफा देकर इस विभाग में योगदान देने के लिए तैयार हैं। लेकिन नियुक्ति में हो रही देरी के कारण उनका भविष्य संकट में पड़ गया है। पत्रकारों के समक्ष सरकार से सभी नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंता जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करवाने की मांग की ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें और विभाग के कार्यों में योगदान कर सकें।
Recent Comments