Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandविधायक भरत चौधरी का प्रयास लाया रंग,रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग कालेज...

विधायक भरत चौधरी का प्रयास लाया रंग,रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग कालेज निर्माण को मिली वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति

रुद्रप्रयाग-जनपद के लिये सरकार की ओर से एक नई सौगात मिली है , कोठगी में लम्बे समय से नर्सिंग कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयास किये जा रहे थे आज सरकार की और  20 करोड 44 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए प्रदान की गई है। नर्सिग  कॉलेज के निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान होने पर विधायक भरत चौधरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एंव मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त जनपदवासियों की और आभार व्यक्त किया साथ ही जनता को बधाई दी।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा की लम्बे समय से उनके द्वारा कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के स्वीकृति के प्रयास किये जा रहे थे अब वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से वर्षों से किये जा रहे प्रयास साकार होगें।
उन्होने कहा की यह उनके कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बडी उपलब्धि है। नर्सिंग कॉलेज के निर्माण से रुद्रप्रयाग के बच्चों को फायदा मिलेगा साथ ही जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होगी।
कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए 20 करोड 44 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसका वहन भारत सरकार से विशेष आयोजनागत सहायता (एस.सी.पी) के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से (90:10) के अनुपात में किया जायेगा।
नर्सिंग कालेज निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति मिलने पर जनपद में खुशी का माहौल है छैत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने विधायक चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments