देहरादून, राज्य में भू-कानून लागू करने की के साथ ही बाहरी लोगों के लिए जमीन की खरीफ-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने को लेकर उत्तराखण्ड़ क्रांति दल मुखर रुप में सामने आ गया, स्थानीय गांधी पार्क के बाहर पर स्थायी निवास प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को कड़ा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उक्रांद धरना-प्रदर्शन किया।पदाधिकारियों ने मांग की कि सरकार सख्त भू-कानून लागू कर जमीनों की खरीद-फरोख्त को प्रतिबंधित करे।
साथ ही विधानसभा में प्रस्ताव पारित करे कि राज्य में बाहर के किसी व्यक्ति पर भूमि खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध हो या फिर कठोर प्रतिबंधों के साथ बहुत सीमित खरीद-फरोख्त की इजाजत हो। साथ ही उन लोगों को ही राज्य का मूल निवासी माना जाए, जो साल 1980 से पहले से राज्य में रह रहे हों। धरने में पार्टी नेता एपी जुयाल, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, दीपक रावत, जयप्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, प्रताप कुंवर, शकुंतला रावत, विजय बौडाई, मीनाक्षी घिल्डियाल, वीरेंद्र रावत, जब्बर सिंह पावेल, राजेंद्र बिष्ट, राजनितिन रावत, किरन रावत कश्यप, कमलकांत समेत कई वक्तओं ने संबोधित किया। इस दौरान दीपक मधवाल, राजेश्वरी रावत, समीर मुंडेपी, हेमंत नेगी, दिनेश नेगी मौजूद रहे।
Recent Comments