Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : अस्पताल के वार्ड ब्वॉय दवा की कालाबाजारी करते चढ़े पुलिस...

देहरादून : अस्पताल के वार्ड ब्वॉय दवा की कालाबाजारी करते चढ़े पुलिस के हत्थे

देहरादून, कोरोना काल में भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और धड़ल्ले से कालाबाजारी में लगे हैं, दून के क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने इंजेक्शन और दवाओं की कालाबाजारी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित वेलमेड अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के रूप में कार्यरत थे। उधर, अस्पताल प्रशासन ने दोनों आरोपितों को कार्य से हटा दिया है।

थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि कुछ दिन पहले वेलमेड अस्पताल प्रशासन ने शिकायत की थी कि कुछ लोग अस्पताल के आसपास अधिक दाम पर इंजेक्शन और दवा बेच रहे हैं। इस शिकायत पर पुलिसकर्मी सादी वर्दी में अस्पताल पहुंचे और तीन दिन तक चुपचाप जानकारी जुटाते रहे। वेलमेड अस्पताल के दो वार्ड ब्वॉय ही इस कालाबाजारी में लिप्त पाए गए। जांच में पता चला कि जो मरीज वेलमेड अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जाते थे, उनकी बची हुई दवाओं को आरोपित अपने पास रख लेते थे। इसके बाद दूसरे मरीजों को ये दवा अधिक मूल्य पर बेच देते थे।

शुक्रवार को पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए दोनों को नौकरी से निकाल दिया है। आरोपितों की पहचान अमन बिष्ट निवासी शिव नगर डिफेंस कॉलोनी और सौरभ शर्मा निवासी हरीपुर नवादा के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments