Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, सात महिलाओं के...

देहरादून : पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, सात महिलाओं के साथ छह पुरुष गिरफ्तार

देहरादून : पटेलनगर के देहराखास में चल रहा था देह व्यापार का धन्धा, पुलिस ने छापा मार 13 को किया गिरफ्तार

देहरादून, जनपद की पटेलनगर पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, क्षेत्र के एसओ प्रदीप राणा को जानकारी मिली की थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों में कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर अवैध देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है । जिसकी बुकिंग ऑनलाइन स्कॉट वेवसाईड के माध्यम से की जाती है और इन लोगों द्वारा देहराखास में मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं.-7 में अपना हैड ऑफिस बनाकर कॉल गर्ल्स (लडकियों) को पर्यटक स्थल देहरादून , मसूरी , ऋषिकेश आदि स्थानों पर मोटी रकम लेकर भेजा जा रहा है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर उक्त मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं.-7 पर दबिश दी गई जहाँ पर बाहर के कमरे में एक महिला पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाये गये तथा उसी अपार्टमेन्ट के दूसरे कमरे मे 6 लडकियाँ 5 पुरुष नीचे बिस्तर डालकर रंगरलियाँ मनाते हुए आपत्ति जनक स्थिति में पाये गये । जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारा लीडर अजय कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल है जिसके माध्यम से हम इस अपार्टमेन्ट में रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थलों पर ग्राहक के पास जाते है।

आकर्षक फोटो दिखा करते थे बुकिंग

हम और हमारा लीडर अजय कुशवाह वेवसाईड व वट्सअप्प के द्वारा अपनी सुन्दर व आकर्षित फोटो को भेजते है और जिसके एवज में हम ग्राहक से दस हजार रुपये प्रति रात्रि लेते है और आजकल काम कम होने के कारण हम लोगों ने इस अपार्टमेन्ट में भी सैक्स रैकेट चला रखा है । पकडे गये व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोनों, लैपटॉप व एटीएम कार्ड , कार को बरामद किया गया, कमरे से उत्तेजक वर्द्वक दवाईयाँ और आपत्ति जनक वस्तुएँ बरामद हुई । इन महिलाओं और पुरुषों द्वारा देव भूमि की छवि को धूमिल करने के लिए नेपाल , पश्चिम बंगाल , कलकत्ता और दिल्ली आदि स्थानों से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था जिनको धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधि0 में गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता अभियुक्त-
1- अभिषेक कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल पुत्र अनिल कुमार निवासी E-160 कृष्णा गली भावपुर सादरा दिल्ली 32 उम्र 28 वर्ष –(गैंग लीडर)
2- नौशाद हुसैन पुत्र खालिद हुसैन निवासी मौहल्ला औरंगाबाद पो0 ओ0 हुसैनपुर तहसील नजीवाबाद थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष ।
3- राजवीर गिल पुत्र किलवेन्द्र सिह गिल निवासी गाँव कुकियाली पो0 ओ0 गुरबाग तहसील जिला चण्डेर पंजाव उम्र 22 वर्ष ।
4- रसैल हुसैन पुत्र कारी हुसैन निवासी J-1/407 गोविन्द पुरी कालकाजी डीडीए फ्लैट दिल्ली उम्र 26 वर्ष ।
5- संजीत भारोई पुत्र सन्तोष भरोई निवासी ग्राम नगेटिया थाना नगेटिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष ।
6- सुरेन्द्र सिह पुत्र गोपाल निवासी चन्दनी पो0 व थाना खटीमा जिला उधमं सिह नगर उम्र 38 वर्ष (ड्राईवर)
7- प्रीति पुत्री बनवारी लाल निवासी साकेत इग्नु रोड गली नं0-03 दिल्ली उम्र -30 वर्ष ।
8- पलक पुत्री वीरभान निवासी कृष्णा कालोनी शिवाजी हरियाणा उम्र 24 वर्ष ।
9- महिमा पुत्री अकासैली तोरबदल निवासी भाजून भट्ट थाना किशनगंज जिला नौदिया कलकत्ता उम्र 29 वर्ष ।
10- सोनिया पुत्री मोहन दास निवासी बजीराबाद दिल्ली उम्र 25 वर्ष ।
11- लाबोनी पुत्री स्व0 कमल निवासी गोविन्दपुर दिल्ली उम्र 22 वर्ष ।
12- नूरेशा खातून पत्नी अमहद निवासी खोडा कालोनी दिल्ली उम्र र23 वर्ष ।
13- कु0 कुसुमा भूसाल पुत्री टीका राम भूसाल निवासी 95 ए गढी गाँव ईस्ट कैलाश नई दिल्ली स्थाई पता गाँव देशना वार्ड नं0-06 जिला कैलाल नेपाल उम्र 23 वर्ष

अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण :
1- महंगे मोबाइल फोन – 17 अदद
2- लैपटॉप – 01 गैंग लीडर से बरामद
3- एटीएम कार्ड-13 गैंग लीडर से बरामद
4- स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या- DL1CAB-8620D
5- रुपये 16,000/-
6- गैंग लीडर से – तीन ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद

पुलिस टीम

1- श्री प्रदीप कुमार राणा –प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2- श्री भुवन चन्द्र पुजारी – व0उ0नि0 कोतवाली पटेनगर
3- श्री कुन्दन राम – उ0नि0 -कोतवाली पटेलनगर
4- श्री विवेक राठी –चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर
5- श्रीमती ज्योति कन्याल-उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
6- श्रीमती सरिता बिष्ट-उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
7- महिला कानि0 148 पिंकी भण्डारी कोतवाली पटेलनगर
8- महिला कानि0 184 निकिता कोतवाली पटेलनगर
9- महिला कानि0 ऊषा भट्ट कोतवाली पटेलनगर
10- कानि0 1148 अजय कुमार कोतवाली पटेलनगर
11- कानि0 1617 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर
12- कानि0 1081 रिंकू कुमार कोतवाली पटेलनगर
13- कानि0 559 योगेश कुमार कोतवाली पटेलनगर
14- कानि0 11 सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments