देहरादून, वीरवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कचहरी परिसर स्थित बार भवन में बार एसोसियेशन देहरादून के अधिवक्ताओं के बैठने हेतु नर्वनिर्मित चैम्बर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में हमारी मातृ शक्ति, युवाओं का अभूतपूर्व योगदान रहा है। इसी प्रकार हमारे अधिवक्ताओं द्वारा भी राज्य निर्माण में महती भूमिका निभाई है, चाहे स्वयं आंदोलन में भाग लेने की बात हो अथवा आंदोलनकारियों क़ो विधि परामर्श प्रदान करने का मामला। हमारे राज्य के अधिवक्तागण हमेशा कंधे से कन्धा मिला कर सहयोग करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, अधिवक्ताओं की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण अधिवक्ताओं के बैठने के लिए जगह की व्यवस्था किए जाना नितांत आवश्यक था, इसी क्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा तकरीबन 620 अधिवक्ताओं के बैठने तथा विधि कार्य संपादित करने हेतु चैंबर्स निर्मित किए गए हैं। इस उपलब्धि के लिए मैं बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों तथा समस्त अधिवक्ता गणों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हुँ। मुझे आशा है कि शीघ्र ही अन्य आवश्यक इंतजाम भी किए जाएंगे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि देहरादून बार एसोसिएशन में राज्य में सर्वाधिक 4000 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। उन्हें सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमने एक हद तक कामयाबी प्राप्त की है।हम सौभाग्यशाली हैं कि कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी द्वारा समय निकालकर आज बार एसोसिएशन के चेंबर से अलॉटमेंट का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में बार के अध्यक्ष मनमोहन कण्डवाल, सचिव अनिल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सह-सचिव अमित डंगवाल, अल्पना जदली, पुस्तकालय अध्यक्ष ललित भंडारी, पंकज भण्डारी, अनुज शर्मा, अनिल कुमार, अरूण खन्ना, प्रियंका रानी एवं बार के सदस्य आरडी चमोली, अनुज रोहिला, नीरज वर्मा, अर्पित गांधी, अर्पणा चौहान, मधु ठाकुर, अल्पना थापा बार कौसिंग के सदस्य राकेश गुप्ता, कमल यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Recent Comments