Saturday, April 27, 2024
HomeStatesUttarakhandदेहरादून : स्वच्छता सर्वे में लगाई लम्बी छलांग, हासिल की 124 वीं...

देहरादून : स्वच्छता सर्वे में लगाई लम्बी छलांग, हासिल की 124 वीं रैंकिग

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी देहरादून ने स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में 124 वीं रैंकिंग हासिल की, यह देहरादून नगर निगम की रैंकिंग के लिए ऊंची छलांग है।
गौरतलब हो कि देहरादून नगर निकम 2019 में 384 वें स्थान पर था व इस वर्ष 2020 में ऊंची छलांग लगा कर 124 वें स्थान पर आ गया है।
देहरादून नगर निगम अपनी नई रैंकिंग के बाद स्वच्छता के लिहाज से अब प्रदेश में नंबर वन नगर निगम बन गया है। देहरादून नगर निगम को स्वच्छता सर्वे में ऑल इंडिया में 124 वां स्थान मिला है।

जब से स्वच्छता पुरस्कार केंद्र की ओर से जारी किए जा रहे हैं तब से आज तक यह देहरादून की सबसे अछी रैंकिंग है।

देहरादून नगर निगम की अच्छी रैंकिंग आने का कारण जनता से लिया फीडबैक, घर घर से कुड्डा उठान में अच्छा काम और कूड़े का निस्तारण करना रहा है।

देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे व टीम को बड़ी सफलता मिली है। यह तमाम प्लांनिग व सफाई को लेकर सटीक रणनीति का ही असर है।

बता दें स्वच्छता सर्वे 2020 में नगर निगम में पहले नम्बर पर इंदौर (मध्यप्रदेश), दूसरे नम्बर पर सूरत (गुजरात) और तीसरे नम्बर पर नवी मुंबई (महाराष्ट्र) हैं। जबकि देहरादून नगर निगम को 124वां स्थान हासिल हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments