Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : कारगी व्यापार मंडल ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुये साथियों...

देहरादून : कारगी व्यापार मंडल ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुये साथियों को किया याद

देहरादून, कारगी व्यापार मंडल द्वारा पिछले कुछ महीनों में कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए अपने साथियों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश गौड़ ने दिवंगत साथियों को याद करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में व्यापारी भी अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर जन सेवा कर रहे हैं।
हमारे मनोज चौहान ,प्रह्लाद सिंह बिष्ट ,श्याम सिंह राणा , हिमांशु अग्रवाल , राम सिंह चौहान , प्रदीप वर्मा , राकेश ठाकुर गजेंद्र राणा एवं अभय राम धीमान की जान इस संक्रमण के कारण हुई है।

हमारे यह सब साथी अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स की भांति ही सम्मान के हकदार है , व्यापार मंडल की पूरी संवेदनाएं एवं सहयोग सभी दिवंगत साथियों के परिवार को सदैव रहेगा।

व्यापार मंडल महासचिव देवानंद हिन्द्वाण ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सदा सरकार एवं समाज को सहयोग करते आए हैं आगे भी करते रहेंगे पर सरकार को हमारी भी सुध लेनी चाहिए।

श्रद्धांजलि देने वालों में स्थानीय पार्षद राजपाल सिंह, व्यापार मंडल के पदाधिकारी कुलदीपक नेगी ,कुशलानंद डोभाल , नीरज पंत ,संजय दयाल ,गोविंद राम उनियाल , संजय नौटियाल , पवन पंत , आकेश कुमार , रवि चौहान, भारत सिंह नेगी , जितेंद्र रावत नारायण दत्त थपलियाल , राजेंद्र बहुगुणा ,भगवान सिंह सम्मिलित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments