Saturday, January 4, 2025
HomeStatesUttarakhandदेहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में मृत मिले कौवे, मचा...

देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में मृत मिले कौवे, मचा हड़कंप, बर्ड फ्लू से मरने की आशंका

देहरादून, कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नही हुआ उल्टे देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी, उत्तराखण्ड़ में मंगलवार की सुबह एसएसपी कार्यालय परिसर में दो कौवों के मृत पाए जाने पर अधिकारियों, पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। कौवों के बर्ड फ्लू से मरने की आशंका से अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मृत कौवों को कब्जे में लिया। फिलहाल एहतियात के तौर पर मृत कौवों को चीफ वेटनरी अफसर (सीवीओ) को सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने परिसर में मंगलवार को दो कौवों को मृत पाया। इसके बाद बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई तो अधिकारियों ने तत्काल प्रभागीय वन अधिकारी को अवगत कराया। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर तमाम तरह की सूचनाएं आ रही हैं। ऐसे में पक्षियों के मृत पाए जाने की स्थिति में उनके बर्ड फ्लू से मरने की आशंकाएं जताई जा रही है।

हालांकि अभी तक उत्तराखंड में बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की कोई जानकारी नहीं आई है। रेस्क्यू टीम में शामिल विशेषज्ञों का भी मानना है कि कौवों की मौत बर्ड फ्लू बीमारी से नहीं हुई है। क्योंकि उनमें शरीर फूलने जैसे कोई लक्षण नहीं हैं। मृत कौवों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच के बाद मौत के कारणों का पता चल जाएगा।

हिमाचल में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने पर उत्तराखंड में भी मुख्य वन्यजीव प्रातिपालक ने सोमवार को अलर्ट जारी कर दिया था। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने केंद्रीय गाइडलाइन का हवाला देते हुए सभी जलाशयों, आद्र भूमि आदि पर विशेष निगाह रखने को कहा है। यही वे स्थान हैं जहां प्रवासी पक्षी अधिक संख्या में पहुंचते हैं।
आसन बैराज, झिलमिल, नानक सागर, तुमड़िया, बैगुल आदि में लगातार निगरानी के लिए कहा गया है। ये वे क्षेत्र हैं जहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी हर साल पहुंचते हैं। कहा गया है कि अगर एक भी पक्षी मरा हुआ पाया जाता है तो सैंपल लिया जाए और आधे घंटे के अंदर-अंदर वन्यजीव प्रतिपालक को सूचित किया जाए, जबकि प्रवासी पक्षियों के आने के कारण कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी बर्ड फ्लू फैलने का खतरा है। इस पर वन विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। विभागीय कर्मी सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पक्षियों की निगरानी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments