Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowविशेष खेल में मानसिक सशक्तिकरण पर डॉ पवन गुसाईं को मानद उपाधि

विशेष खेल में मानसिक सशक्तिकरण पर डॉ पवन गुसाईं को मानद उपाधि

देहरादून, केन्द्रीय विद्यालय कौसानी में शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर कार्यरत पवन गुसाईं ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि शारीरिक शिक्षा विभाग के अधीन शोध प्रबंध दिशा निर्देशन में डॉ मुकेश सोलंकी के निर्देशन में अर्जित की है ।
शोध छात्र के रूप (Assessment of mental toughness and psychological well being of indian soccer players”.) एक विशेष खेल पर मानसिक सशक्तिकरण व मनोवैज्ञानिक सोच का क्या प्रभाव परिषित होता है पर डॉ पवन गुसाईं ने बड़े मनोहारी तथ्यों पर विषद समीक्षात्मक शोध प्रबंधन किया है

और यह सिद्ध किया कि यह शोध ग्रंथ निश्चित ही भविष्य में भावी पीढ़ी के लिये मील का पत्थर साबित होगा और देश के शारीरिक शिक्षकों तथा खिलाड़ियों का दिशा निर्देशन करता रहेगा। श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले डॉ पवन गुसाईं केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति से पूर्व हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग में गेस्ट फैकल्टी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं ।

डॉ पवन गुसाईं की उपलब्धि पर भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता , केंद्रीय विद्यालय कौसानी के प्राचार्य रवीन्द्र बिष्ट ,देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपक मेहता, डॉ मुकेश सोलंकी,सहायक प्रोफेसर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ उत्तराखड के अध्यक्ष डी एम लखेड़ा, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के समन्वयक प्रोफेसर अरुण बहगुणा एवं विभागाध्यक्ष डॉ मुकुल पंत ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments