Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : पहले चरण में 21546 लोगों को लगेगी वैक्सीन,

देहरादून : पहले चरण में 21546 लोगों को लगेगी वैक्सीन,

मंगलवार को चलेगा तीसरे चरण का ड्राई रन

देहरादून, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मंगलवार यानी 12 जनवरी को उत्तराखंड में तीसरे चरण का ड्राई रन चलाया जाएगा। राजधानी देहरादून में भी यह ड्राई रन चलाया जाएगा। यह जानकारी देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से देहरादून में वैक्सीनेशन शुरू होगा। पहले चरण में 21546 हेल्थ वर्कर हैं, जिन्हें वैक्सीन लगेगी। एक बूथ पर एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। एक दिन पहले इस बाबत मोबाइल पर एसएमएस जाएगा।

इसके लिए 51 साइट्स पर 75 बूथ बनाए गए हैं। हर बूथ पर पांच लोगों का स्टाफ रहेगा। इंफेक्शन का खतरा है, इसलिए वैक्सीनेशन रूम के अंदर मीडिया को जाने की अनुमति नहीं होगी।
बड़े अस्पतालों में दो से ज्यादा बूथ बनाए गए हैं। जो छूट जाएंगे उनके लिए फिर मोपअप राउंड चलेगा। कोल्ड चेन की पर्याप्त व्यवस्था है। सीएमओ के यहां सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और ऑब्जर्वर भी तैनात किए जा रहे हैं। स्टेडियम में भी वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है। 15 जनवरी तक वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। दून अस्पताल, कालसी, एम्स ऋषिकेश समेत चार अस्पतालों में सुविधा रहेगी।

इसके बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर पुलिस, होमगार्ड, नगर निगम का साफ सफाई स्टाफ, रेवन्यू स्टाफ, सिविल डिफेंस, कैंट स्टाफ को टीका लगेगा। 8747 कर्मचारियों का आंकड़ा भी तैयार है। इसके बाद तीसरे चरण में 50 साल से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगेगी। मतदाता सूची के अनुसार एक जनवरी को 50 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों से संपर्क कर उन पर टीका लगेगा।

बताया कि तीन कमरे का बूथ बनेगा। पहले वेटिंग रूम, दूसरा वैक्सीनेशन रूम, तीसरा पोस्ट वैक्सीन रूम बनेगा। वैक्सीन लगने के बाद सबको 30 मिनट ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। बिना आईडी के वैक्सीन नहीं लगेगी। एक आदमी को वैक्सीन लगने में कुल 40 मिनट का समय लग रहा है, जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि टीके को लेकर कोई अफवाह न फैलाएं। वैक्सीन सभी को चरणबद्ध रूप से लगेगी। देहरादून 15 मार्च 2020 को पहला मामला आया था । 10 माह बाद टीका लगेगा। वैक्सीन बहुत ही परीक्षणों के बाद आई है, उससे दिक्कत नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments