Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : एफआरआई के 14 ट्रेनी अफसर मिले कोरोना संक्रमित

देहरादून : एफआरआई के 14 ट्रेनी अफसर मिले कोरोना संक्रमित

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लगातार बढ़ता संक्रमण ने प्रशासन के माथे पर चिन्ता की लकीर खींच दी है, देहरादून में स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद अब एफआरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। गौरतलब हो कि पिछले साल इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी के ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों में सबसे पहले कोरोना संक्रमण पाया गया था।
अब वन अनुसंधान संस्थान परिसर मॉर्निंग वॉकर्स और पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना के खतरे के मद्देनजर कदम उठाया गया है। संस्थान परिसर स्थित म्यूजियम समेत पर्यटकों के लिए सभी चीजों को बंद किया गया है। संस्थान निदेशक ने कहा, कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य होने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments