Tuesday, March 4, 2025
HomeStatesUttarakhandदुर्घटना : देहरादून के थानों रोड प बलेनो कार पेड़ टकराई, दो...

दुर्घटना : देहरादून के थानों रोड प बलेनो कार पेड़ टकराई, दो की हुई मौत

देहरादून, पुलिस कोतवाली डोईवाला को रायपुर ब्लाक के थानो रोड पर एक कार के पेड़ से टकराने की आज रविवार को सूचना मिली। उक्त सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बलेनो कार UK07DJ 7198 थानों रोड पर एक पेड़ से टकरा गई थी। पुलिस द्वारा 108 को मौके पर बुलाया गया, गाड़ी में चालक सहित 6 लोग बैठे थे, जिनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी तथा 4 अन्य व्यक्ति घायल थे, जिन्हें 108 के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट भिजवाया गया। मृतकों के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

मृतक
1- विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 53 वर्ष
2- मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून, उम्र 80 वर्ष

घायल

1- नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला, उम्र 58 वर्ष
2- भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला, उम्र 47 वर्ष
3- कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला, उम्र 77 वर्ष
4- रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 वर्ष।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments