Friday, January 24, 2025
HomeNationalअगर कांग्रेस लौटी तो धारा 370 हटाने के फैसले पर दोबारा होगा...

अगर कांग्रेस लौटी तो धारा 370 हटाने के फैसले पर दोबारा होगा विचार, दिग्विजय सिंह के इस बयान पर सियासी बवाल

नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह नए पंगे में फंस गए हैं। यह पंगा उनकी एक ऑडियो जारी होने का है। यह ऑडियो भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने जारी की है। मालवीय के मुताबिक यह ऑडियो क्लबहाउस चैट का है जिसमें दिग्विजय सिंह अनुच्छेद-370 पर बात कर रहे हैं।

इस ऑडियो में दिग्विजय ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो 370 हटाने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाएगा। अमित मालवीय ने दावा किया कि इस चैट में पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, क्लबहाउस चैट में राहुल गांधी के करीबी दिग्विजय सिंह पाकिस्तानी पत्रकार से कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाएगा. सच में?

दरअसल, दिग्विजय देश-विदेश के कुछ पत्रकारों से वर्चुअली बात कर रहे थे। इस दौरान शाहजेब जिल्लानी धारा-370 से जुड़ा एक सवाल कांग्रेस महासचिव से पूछा। जिल्लानी के सवालों के जवाब में दिग्विजय ने कहा, मैं मानता हूं कि जो चीज समाज के लिए खतरनाक है, वह है धार्मिक कट्टरवाद। चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख किसी से भी जुड़ी हो। धार्मिक कट्टरवाद नफरत की ओर ले जाता है, और नफरत से हिंसा होती है।

उन्होंने कहा, हर समाज और धार्मिक समूह को यह समझना होगा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी परंपरा और विश्वास का पालन करने का अधिकार है। किसी को भी अपनी आस्था, भावनाएं या धर्म किसी पर थोपने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुस्लिम बहुल राज्य में एक हिंदू राजा था। दोनों ने साथ काम किया। दरअसल, कश्मीर में सरकारी सेवाओं में कश्मीरी पंडितों को आरक्षण दिया गया था। इसलिए अनुच्छेद-370 को रद्द करना और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा कम करना अत्यंत दुखद निर्णय है। हमें निश्चित रूप से इस मुद्दे पर फिर से विचार करना होगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments