Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowनैनीताल घूमने आए बदायूं के युवक का होटल में मिला शव

नैनीताल घूमने आए बदायूं के युवक का होटल में मिला शव

रुद्रपुर(आरएनएस)।  नैनीताल घूमने की बात कहकर घर से निकले एक युवक का शव किच्छा के एक होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला। युवक मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है और बागपत में एक कंपनी में काम करता था। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मौत के लिए कंपनी में काम करने वाले सहकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव मुजाहिदपुर पोस्ट ऑफिस शेखूपुर जिला बदायूं यूपी निवासी जगत सिंह (30 वर्ष) पुत्र लाल सिंह बागपत यूपी में एक प्राईवेट कंपनी में काम करता था। वह दीपावली की छुट्टियों में अपने घर बदायूं आया हुआ था। दिवाली की छुट्टियों के बाद जगत सिंह अपने परिजनों से नैनीताल घूमने जाने की बात कहकर बाइक से घर से निकला था। रविवार की शाम को जगत सिंह ने किच्छा में हल्द्वानी बाईपास स्थित शनि मंदिर के निकट एक होटल में कमरा किराए पर लिया। सोमवार शाम तक जगत सिंह के नहीं उठने पर होटल स्टाफ ने खिड़की से झांककर देखा तो जगत का शव कमरे के पंखे से फांसी पर लटका था।  सूचना मिलते ही एसआई राजेन्द्र पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस  चिटकनी तोड़कर अंदर दाखिल हुई और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बाइक नंबर को ई-चालान मशीन पर डालकर वहां से मिले मोबाइल नंबर पर जगत के भाई भंवर सिंह से बात कर घटना की जानकारी दी। तलाशी के दौरान जगत की पैंट की जेब से सुसाइड नोट मिला। इसमें जगत ने अपने सहकर्मियों पर कंपनी का गबन कर दोष उसके ऊपर लगाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही जगत के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इनसेट
शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की रिर्पोट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
– सुंदरम शर्मा, कोतवाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments