देहरादून (डोईवाला), सोंग नदी में गुरुवार को दिव्यांग अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जांच में मृतक दिव्यांग की पहचान राजीवनगर डोईवाला निवासी के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने अनहोनी की आशंका भी जाहिर की है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार पूर्वान्ह करीब 11 बजे सोंग नदी में एक शख्स का शव पड़ा होने की सूचना मिली। तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर पहचान के प्रयास तेज किए। इस दौरान शव की शिनाख्त 45 वर्षीय कमल कौशल निवासी राजीवनगर, डोईवाला के रूप में हुई। एसएसआई शिशुपाल राणा ने बताया कि परिजनों ने बुधवार की रात से कमल के घर नहीं आने की बात कही है। उन्होंने इस घटना में अनहोनी की आशंका भी जताई है।
बताया कि कमल नगर क्षेत्र में ही फल-सब्जी की दुकान चलता था। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मृत्यु के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
Recent Comments