Sunday, November 17, 2024
HomeTrending Nowमुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड : शहीदों के परिजनों को अभिनेता अरबाज खान...

मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड : शहीदों के परिजनों को अभिनेता अरबाज खान ने प्रदान किया सम्मान

देहरादून, बाॕलीवुड के जाने माने अभिनेता अरबाज खान ने जैसे ही दून के एक होटल में अपने कदम रखे उपस्थित जन समूह अरबाज अरबाज चिल्लाने लगा, उत्तराखण्ड़ की राजधानी दून में आज की शाम और भी यादगार रही, क्योंकि मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 का शानदार आगाज देवभूमि में हुआ |
इस सम्मान समारोह में सबसे पहले उत्तराखंड के उन वीरों का सम्मान किया गया जिन्होंने इस देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए | इस अवार्ड सेरेमनी में समाज के तमाम बुद्धिजीवी, समाजसेवी और पत्रकारिता से राब्ता रखने वाले लोगों के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया |

मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड के आयोजक ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड ऑर्गेनाइज करते आ रहे हैं, वह समाज के बुद्धिजीवी व्यक्तियों, समाजसेवियों वरिष्ठ पत्रकारों और देश के वीर शहीदों को नमन करते हैं | इस बार इस अवार्ड सेरेमनी को द्रोण नगरी देहरादून में किया जा रहा है | इस अवसर पर देश की सेवा में शहीद हुये राइफल मैन,नीरज थापा, दीपक नैनवाल और उपेन्द्रसिंह रावत के परिजनों को सम्मानित किया गया इसके साथ चार ई रिक्शा चालक गरीब महिलाओं को भी अभिनेता अरबाज खान ने सम्मानित किया, मुम्बई हलचल अचीवर्स अवार्ड में चिकित्सा, पत्रकारिता, सामाजिक क्षेत्र में इस बार उत्तराखंड के 51 लोगों को सम्मानित किया गया | जिनमें मुंबई हलचल ने देहरादून की चार ऐसी महिलाओं को ढूंढ निकाल कर सम्मानित किया है जो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है, कार्यक्रम में पहुंचे सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेता अरबाज खान ने अवार्ड विजेताओं को सम्मान प्रदान किया और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण और सभी सम्मानित अवार्डियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया |

मुंबई से दून पहुंचे मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि उन्हें दूसरी बार देहरादून आने का मौका मिला है और वह अपने आप को बड़ा गौरांवित महसूस कर रहे हैं कि उनके हाथों देश के वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का मौका मिला |
इस मौके पर उत्तराखंड के अमर शहीदों को सैल्यूट किया और मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 के आर्गेनाइजर दिलशाद खान जी के द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया |
अभिनेता अरबाज खान ने कहा मुंबई से आए दिलशाद खान ने देहरादून शहर में घूमकर चार ऐसी महिलाओं को ढूंढा जो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं, यह महिलाएं वाकई इस अवार्ड की असली हकदार हैं |

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर सुनील उनियाल गामा, आर.के जैन जी, अभिनव थापार जी, मैडम रजनी रावत जीमौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments