Thursday, January 23, 2025
HomeUncategorizedअवैध निर्माणों के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाही जारी, डोईवाला क्षेत्र में अवैध...

अवैध निर्माणों के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाही जारी, डोईवाला क्षेत्र में अवैध निर्माण तोड़ा

देहरादून, जनपद अवैध निर्माणों के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है।। इसके तहत शुक्रवार को एमडीडीए और पुलिस की संयुक्त टीम ने जाखन में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत पर कार्रवाई की है। चार मंजिला इस इमारत के नीचे की तीन फ्लोर को सील किया गया, जबकि चौथी निर्माणाधीन मंजिल को ध्वस्त किया गया है।
इसके साथ ही डोईवाला के गुरुद्वारा निवासी अमरजीत सिंह की 6 निर्माणाधीन दुकानों का काम रोककर सील किया गया। वहीं, डोईवाला चौक के पास हरिद्वार रोड पर कमला देवी ने 4 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण किया था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। डोईवाला के शास्त्री नगर में तरुण रावत द्वारा बिना अनुमति 80 बीघा जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने का काम किया जा रहा था, जिसको एमडीडीए ने ध्वस्त करने का काम किया है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने बताया कि अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।

 

अब मसूरी आने वाले बड़े वाहनों के लिए चलेगी शटल सर्विस, माल रोड में शाम पांच बजे से रात दस बजे तक रहेगा जीरो जोन

 

देहरादून, राज्य में पर्यटन सीजन शुरू हो गया, जिसको लेकर राज्य की राजधानी दून में यातायात को लेकर प्रशासन ने सख्त नियम लागू किये हैं, अब बड़े वाहनों से मसूरी आने वाले पर्यटक अब सीधे होटल नहीं जा सकेंगे। उनको अपनी बसें और टेंपो ट्रेवलर को किंग्रेग स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़ा करना होगा। यहां से शटल सर्विस के जरिये उन्हें होटल पहुंचाया जाएगा। इसकी व्यवस्था पुलिस, होटल एसोसिएशन और टैक्सी एसोसिएशन संयुक्त रूप से करेंगे।

इसके लिए पर्यटकों को प्रति सवारी 50 रुपये देने होंगे। इसके अलावा जो बसें मसूरी होकर कैंपटी फॉल जाएंगी, उन्हें वाया विकासनगर लौटना होगा। बसों को वापसी में मसूरी नहीं आने दिया जाएगा। डीआईजी ने बताया कि इसके लिए संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा।

 

पर्यटन सीजन को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी जन्मजेय खंडूड़ी ने नगरपालिका सभागार में होटल एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें यातायात व्यवस्था पर लोगों के सुझाव लेने के साथ ही सीजन में पुलिस की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई।

एसएसपी ने कहा कि माल रोड शाम पांच बजे से रात दस बजे तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान कोई भी वाहन नहीं चलेंगे। बेवजह रिक्शा भी नहीं चलेंगे। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड के स्थानीय लोगों की शिकायत पर वहां निगरानी के लिए स्पेशल पिकेट लगाई जाएगी। सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेंगे। कोई गड़बड़ी करते या नशे की हालत में मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बुकिंग नहीं होने पर कुठाल गेट पर रोके जाएंगे वाहन
डीआईजी ने कहा कि वीकेंड में होटल की बुकिंग होने पर ही दोपहिया वाहन चालकों को मसूरी आने दिया जाएगा। जिनकी बुकिंग नहीं होगी उन्हें कुठाल गेट पर रोका जाएगा। यहां गहन चेकिंग की जाएगी। सीजन में लालटिब्बा और चार दुकान क्षेत्र में सिर्फ मसूरी में पंजीकृत वाहन जा सकेंगे। पर्यटकों के वाहनों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने दिया जाएगा। हाईवे पेट्रोल वाहन भी सड़क पर अव्यवस्थित वाहनों पर कार्रवाई करेगा। दोपहिया वाहन सवार बिना हेलमेट के पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क वालों के चालान किए जाएंगे। पुलिस फोर्स की कमी पर उन्होंने कहा कि मसूरी और ऋषिकेश में वीकेंड पर लगातार अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है। फिर भी पर्यटन सीजन को देखते हुए विभिन्न थानों से फोर्स को मई से जून के लिए मसूरी भेजा जाएगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल, सीओ पल्लवी त्यागी, शहर कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, रजत अग्रवाल, टैक्सी-मैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार और हुकुम सिंह रावत आदि मौजूद थे।
देश में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए शहर में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 से लेकर एक हजार रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कचहरी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि मसूरी में बढ़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आते हैं। लिहाजा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां निगरानी बढ़ाने की जरूरत है। शहर में कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी गई। उल्लंघन करने पर जुर्माना लगेगा। बताया कि शहर में 12 वर्ष अधिक आयु वाले बच्चों को तेजी से टीका लगाया जा रहा है। 60 साल से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज अस्पताल में लगाई जा रही है। 60 साल से कम उम्र के लोगों को गांधी चौक पर एक प्राइवेट अस्पताल में मामूली शुल्क में बूस्टर डोज लग रही है। बैठक में डॉक्टर प्रदीप राणा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आभास सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद थे।

 

समग्र शिक्षा और रिलैक्सो फुटवियर के बीच हुआ एमओयू हस्ताक्षरित

देहरादून, शुक्रवार को समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा ‘ऊषा एक किरण संस्था‘ तथा ‘रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड‘ के मध्य राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को विकसित किये जाने के संदर्भ में एमओयू हस्ताक्षरित किये गये।
इस मौके पर रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड एवं समग्र शिक्षा उत्तराखंड के मध्य हरिद्वार जिले के 32 शासकीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के तर्ज पर विकसित करने के लिए अनुबंध किया गया। समग्र शिक्षा की और से राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी एवं रिलैक्सो की और से मुख्य वित्त अधिकारी सुशील बत्रा एवं रिलैक्सो के सीएसआर हेड गंभीर अग्रवाल ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। ज्ञांतव्य है कि रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड ने अपने सीएसआर कार्यक्रम परिवर्तन- आदर्श विद्यालय परियोजना की शुरुआत हरिद्वार जिले के खानपुर ब्लॉक में 13 शासकीय प्राथमिक विद्यालय से की थी एवं गतवर्ष मे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किए गए अनुबंध में सभी 32 प्राथमिक विद्यालयों को इस परियोजना में शामिल किया गया । इसी क्रम में समग्र शिक्षा उत्तराखंड के साथ देहरादून में किए गए अनुबंध में रिलैक्सो ने खानपुर एवं लक्सर ब्लॉक के 16-16 विद्यालयों की भी जिम्मेदारी उठाई है।
इस अवसर पर राज्य परियोजना निर्देशक बंशीधर तिवारी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है, कि कॉर्पोरेट समूह आगे आएं और मौजूदा शैक्षिक प्रणाली में सुधार के लिए हर स्तर पर शासन का सहयोग करें । उन्होंने रिलैक्सो के परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के अंतर्गत खानपुर ब्लॉक के 45 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों मे किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए रिलैक्सो का आभार व्यक्त किया।
सुशील बत्रा ने बताया की रिलैक्सो अपने सामाजिक दायित्वों को भली भाँति समझती है एवं विभिन्न सामुदायिक विकास गतिविधियों के माध्यम से सदैव राष्ट्र निर्माण हेतु पूर्ण निष्ठा से सरकार को सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
सीएसआर हेड गंभीर अग्रवाल ने जानकारी दी कि परिवर्तन आदर्श विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में मूल भूत भौतिक सुविधाओं के नवनिर्माण के साथ -साथ ग्रामीण परिवेष में रह रहें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी विद्यालय में गुणवत्ता पूरक शिक्षा, बाल मैत्रीपूर्ण वातावरण का सृजन व विशेषकर बालिका शिक्षा को बढावा देना है। इसके साथ ही समग्र शिक्षा द्वारा ‘ऊषा एक किरण संस्था‘ की ओर से निरूपमा भट्ट, उपाध्यक्ष द्वारा अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया। ‘ऊषा एक किरण संस्थान‘ द्वारा जनपद देहरादून के विकासखण्ड रायपुर, डोईवाला एवं सहसपुर के अन्तर्गत प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कला, क्राफ्ट, स्थानीय नृत्य संगीत, नाटक आदि में प्रशिक्षित किया जायेगा। इस के लिए छात्र-छात्राओं के साथ वर्कशॉप आदि की जायेगी, जिससे छात्र-छात्राओं में अध्ययन के साथ ही अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में भी प्रतिभा को संवारा जा सके। संस्था के द्वारा कक्षा 1 से 12वीं के छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा कौशल, बुनियादी जीवन कला, शिल्प एवं वृक्षारोपण के कार्य करवाये जायेंगे।
इस दौरान मिस उत्तराखण्ड 2018 संस्कृति भट्ट भी ‘ऊषा एक किरण संस्थान‘ की ओर से सदस्य के रूप में उपस्थित रहीं। भट्ट पौड़ी गढ़वाल की मूल निवासी हैं एवं कथक नृत्य में स्नातक हैं तथा पेन्टिंग भी बनाती हैं अभिनेत्री संस्कृति भी संस्था से जुड़ कर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में नृत्य कला, अभिनय आदि को विकसित करने में सहयोग करेंगीं।
इस दौरान राज्य परियोजना निदेषक श्री बंशीधर तिवारी से संस्था से अपेक्षा की है कि वह राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में भी उनकी रचनात्मक प्रतिभा को और अच्छी तरह से संवारने में सहयोग करेंगें, जिससे राजकीय विद्यालय भी निजी विद्यालयों सेे हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा रहे।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा की ओर से निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी, अपर निदेशक एससीईआरटी डाॅ0 आरडी शर्मा, स्टाॅफ ऑफिसर भगवती प्रसाद मैंदोली एवं रिलैक्सो की तरफ से राहुल चौधरी एवं गिरीश डिमरी मौजूद रहे ।साथ ‘ऊषा एक किरण संस्थान‘ की उपाध्यक्ष निरूपमा भट्ट उपस्थित रहीं।

 

यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए पर्यटन मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

ऋषिकेश, प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, धर्मस्व एवं जलागम प्रबंधन मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा को लेकर बेहद सजग होने के साथ-साथ यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में लगे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को उन्होंने धर्म नगरी आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र, भारत भूमि, ऋषिलोक पर्यटक आवास गृह और यात्रा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां स्थित कमियों को इंगित करते हुए तत्काल रिपोर्ट समिट करने को कहा है।

प्रदेश के पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को धर्म नगरी आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र, भारत भूमि, ऋषिलोक पर्यटक आवास गृह और यात्रा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्थित शौचालयों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अन्य कमियों को इंगित कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है ताकि उसके बाद कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश स्थित भारत भूमि पर्यटक आवास गृह के उच्चीकरण लिए उनके द्वारा 198.23 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे यात्रियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर आईएसबीटी के पीछे से नीचे वाले चंद्रभागा पुल से ऊपर वाले चंद्रभागा पुल नटराज चौक तक सड़क निर्माण करने के लिए निर्देश दिए हैं।

पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की इज्जत और प्रतिष्ठा का प्रश्न है इसलिए “अतिथि देवो भवः” की भावना से हम सब लोग मिलकर कार्य करें।
परीक्षण के दौरान उनके साथ जीएमवीन के पूर्व निदेशक पंकज भट्ट, अधिशासी अभियंता नगर निगम की मौजूद सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

अगले साल तक हर हाल में बन कर तैयार होगा, सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्यधाम

देहरादून, गुनियालगांव में निमार्णाधीन सैन्यधाम स्थल पर आज फिर से सैनिक कल्याण मंत्री, गणेश जोशी के नेतृत्व में सैन्यधाम निमार्ण संबंधी समिति, सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), मुख्यालय, उत्तराखण्ड सब एरिया और कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अधिकारियों का जमावड़ा रहा। मौका था प्रस्तावित सैन्यधाम के निर्माण को गति देने का।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री ने अपने चुटीले और स्पष्ट कह देने वाले अंदाज में दो टूक कहा कि सैन्यधाम निर्माण का काम थोड़ा विधानसभा चुनाव संबंध आदर्श आचार संहिता प्रतिबंधों के कारण तथा उससे ज्यादा अधिकारियों की लापरवाही के कारण लेट हुआ। अधिकारियों के वर्ग को लग रहा था कि राज्य में भाजपा की सरकार दोबारा नहीं आ रही इसलिए पहले से निर्धारित बजट भी जारी नहीं किया गया। 10 मार्च को जैसे ही परिणाम आए तो 11 मार्च को ही बजट जारी कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य सैन्यधाम निर्माण, सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह हर हाल में 2023 तक बन कर तैयार होगा। एक टीम देश के अन्य शौर्य स्थलों का निरीक्षण करने को भेजी गई है। वह भी एक सप्ताह में लौट आएगी। आज जीओसी सब एरिया भी यहां आए हैं और उन्होंने भी अपने सुझाव दिए हैं। भूमि तथा पहुंच मार्ग संबंधी सभी विषयों को भी सुलझा लिया गया है।
इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दिपेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री, निदेशक ले0 कर्नल बीएस रावत, अपर सचिव सैनिक कल्याण एके धर्मसत्तु, एसडीएम मनीष कुमार तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

‘‘खेलो इंडिया’’ के लिए उत्तराखंड के 40 प्लस और 50 प्लस टीमों के खिलाड़ियों को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी किया रवाना

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज ‘‘खेलो इंडिया’’ के तहत, ‘‘खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया’’ के तत्वधान में 30 अप्रैल से 3 मई तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम मे आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए राज्य की 40 प्लस तथा 50 प्लस (उम्र वाली) पुरुषों की फुटबाल टीम और एथलेटिक्स टीम के सदस्यों को पवेलियन ग्राउण्ड से हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में फिटनेस और खेलों क़ो बढ़ावा देने के लिए ‘‘खेलो इंडिया, फिट इंडिया’’ का अभियान छेड़ा गया है। जो कि हर उम्र के लोगों और विशेषतौर से युवाओं क़ो अत्यधिक प्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी मे सीनियर खिलाड़ियों के लिए ‘‘खेलो मास्टर्स, गेम्स’’ का आयोजन किया गया है। जिसमें पूर्व नेशनल, इंटरनेशनल और ओलिंपियन खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं। आज हमने उत्तराखंड राज्य के तकरीबन 85 खिलाड़ियों के दल को अपनी शुभकामनाओं और जीत के जज्बे के साथ दिल्ली रवाना किया है।
खेलों मास्टर्स गेम्स ऑफ़ इंडिया के महासचिव शैलेन्द्र सिंह जो कि स्वयं पूर्व अतर्राष्ट्रीय खिलाडी रहे हैं, ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत केन्द्रीय खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर करेंगे। इंटरनेशनल रेस्लर, ‘‘द ग्रेट खली’’ को इस प्रतियोगिता का ब्रैंड अम्बेसडर बनाया गया है।
इस अवसर पर पार्षद भूपेन्द्र कठैत, उत्तराखंड कोर्डिनेटर पंकज कनोजिया, उत्तराखंड स्पोर्ट्स मैनेजर/फिजियो संजीव कुमार अरोड़ा, असिस्टेंट मैनेजर विमल सिंह रावत, कोच कमल सिंह रावत, गोल कीपर कोच सुनील कुमार गुरुंग, असिस्टेंट कोच प्रदीप शर्मा, 50प्लस फुटबाल टीम के कप्तान, कमल सिंह रावत तथा 40प्लस फुटबाल टीम के कप्तान, मनोज नेगी तथा अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।

 

भुत प्रेत का डर दिखाकर दुष्कर्म करता रहा साधु वेषधारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून, जनपद डालनवाला कोतवाली पुलिस ने भूत-प्रेत का भय दिखाकर दुष्कर्म करने के आरोप में साधु वेषधारी व्यक्ति और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित किशोरावस्था से लेकर शादी होने के बाद तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
अब वह उसकी बेटियों पर गलत दृष्टि रख रहा है। इसकी शिकायत पीडि़ता ने मुख्यमंत्री, महिला आयोग, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की, पुलिस के मुताबिक देहरादून निवासी पीडि़ता शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां भी हैं। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2006 में माता-पिता के साथ हरिद्वार में रहती थी। उस समय वह नौवीं कक्षा में पढ़ रही थी। पीड़िता के घर के पास ही साधु वेषधारी परमानंद पुरी भी रहता था, जिसका पीडि़ता के घर आना-जाना था।

वह कई बार पीड़िता के परिवार को राशन आदि भी देता था, जिस कारण वे लोग उसे भला व्यक्ति समझकर उसका बड़ा आदर करते थे। इसी दौरान आरोपित ने पीड़िता के स्वजन से कहा कि उसके आश्रम के पास मंदिर भी है, बच्ची को वहां भेज दिया करो। पीडि़ता अक्सर मंदिर और आरोपित के आश्रम में जाने लगी।
इसी बीच एक दिन परमानंद ने पीडि़ता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता को होश आया तो आरोपित ने उसे भूत-प्रेत का भय दिखाकर शांत करा दिया और धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो भूत-प्रेत उसकी जान ले लेंगे। इसके बाद वह अक्सर पीडि़ता के साथ दुष्कर्म करने लगा। आरोपित की पत्नी पूनम भी इसमें उसका साथ देती रही।
इसके बाद आरोपित देहरादून आ गया। यहां पीड़िता के स्वजन ने बेटी की शादी के लिए आरोपित से संपर्क किया तो उसने वर्ष 2012 में एक मंदबुद्धि युवक से उसका विवाह करा दिया। इस काम में आरोपित के साथ एक व्यक्ति और मिला था, जिसने पीड़िता के पति को अपने पास नौकरी पर रखा हुआ था।

पीड़िता ने बताया कि उनके पति के नाम पर गांधी रोड पर संपत्ति थी, जिसे परमानंद के साथी ने हड़पकर कौडिय़ों के भाव बेच दिया। वहीं, आरोपित परमानंद फिर से पीड़िता के साथ उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने लगा। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि परमानंद पुरी और उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments