Sunday, December 29, 2024
HomeNationalकोर्ट के बाहर गैंगस्टर का दिनदहाड़े मर्डर, पुलिस के सामने ही चली...

कोर्ट के बाहर गैंगस्टर का दिनदहाड़े मर्डर, पुलिस के सामने ही चली गोलियां

नागौर, राजस्थान में कोर्ट के बाहर गैंगस्टर की दिनदहाड़े मर्डर, पुलिस के सामने ही चली गोलियां
राजस्थान के नागौर से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है। दरअसल, नागौर कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े ही एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम दिया गया जब पुलिस की वहां पर मौजूदगी थी। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर संदीप सेठी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। इसमें गैंगस्टर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद नागौर के एएसपी राजेश मीणा ने बताया कि गैंगस्टर संदीप सेठी एक मुकदमे में जेल में बंद था। 2 दिन पहले ही उसकी रिहाई हुई थी। आज वह किसी मुकदमे के सिलसिले में गवाही देने कोर्ट में आया था।
संदीप सेठी आज किसी मामले को लेकर कोर्ट पहुंचा था। इसी दौरान शूटर्स ने संदीप को गोलियों से भून दिया। करीब 9 राउंड फायरिंग किए गए। सभी शूटर काले रंग की स्कार्पियो में पहुंचे थे। यह सभी हरियाणा के ही बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। नागौर के आसपास में नाकेबंदी कर दी गई है। सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। घटना के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लोगों में भय भी देखने को मिला। पुलिस को इसमें गैंगवार की आशंका है। संदीप हरियाणा का ही मूल निवासी था और सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने शव को फिलहाल अस्पताल में रखा है।

संदीप अवैध शराब तस्करी में भी शामिल था। वह विश्नोई-सेठी गैंग से जुड़ा हुआ था। उस पर नागौर में एक व्यापारी की हत्या का भी आरोप लगा है। इसके अलावा राजू फौजी से भी संदीप की गहरी दोस्ती थी। राजू फौजी पर दो कांस्टेबलों की हत्या का आरोप लगा था। बताया जा रहा था कि संदीप ने ही इसके लिए राजू को हथियार दिए थे। राजेश मीणा ने बताया है कि बाहर निकलते वक्त संदीप पर फायरिंग की गई। हमलावरों की तलाश जारी है, हो सकता हमलावर हरियाणा के हों। संदीप सेठी की मृत्यु हो गई है और इसके साथ दो लोग और थे वे घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments