Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhand‘‘हमारी पहचान-रंगमंच‘‘ के होलियारों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खेली...

‘‘हमारी पहचान-रंगमंच‘‘ के होलियारों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खेली होली

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंलगवार को होली के शुभ अवसर पर अपने सरकारी आवास में ‘‘हमारी पहचान-रंगमंच‘‘ के होलियारों ने पारंम्परिक कुमाऊंनी होलियां गीत गाकर उनके परिवारजनों, उपस्थित लोगो एवं राज्य के नागरिकों को शुभाशीष दिया और प्रदेशवासियों की उन्नति, सुख व समृद्धि की कामना की।
कैबिनेट मंत्री ने होलियारों के साथ फाग एवं नृत्य कर होली आयोजन का आनन्द लिया। कार्यक्रम के दौरान पारंम्परिक पोशाक में सभी होलियार, छोलिया नृतक एवं मसकबीन व ढ़ोल-दमाऊं की थापो ने होली के रंग जमाये।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक एवं व्यक्तिगत बुराईयों को नष्ट करने तथा होली के मोहक रंगों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए।
मंत्री गणेश जोशी ने होली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाए लेकिन हमें इस होली पर सभी को संकल्प लेना होगा होली के दिन अपने अंदर की सभी बुराइयों को समाप्त करें तभी जाकर होली मनाना सार्थक होगा। मंत्री गणेश जोशी ने मंगल कामना करते हुए कहा यह होली सभी के जीवन में होली के रंगों को तरह खुशियां आए।
इस अवसर पर बीजेपी महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल, बीजेपी नेता नेहा जोशी, सुरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, प्रदीप रावत, आर.एस. परिहार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

होली के लिए दून पुलिस की पूरी तैयारी, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर , सुरक्षा की दृष्टि से जनपद को 08 जोन, 21 सैक्टर में किया विभाजित

देहरादून, जनपद में होली का पर्व का हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, इस दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम व होली का रंग खेला जायेगा। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किये गये हैं, सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण जनपद को 08 जोन, 21 सैक्टर, 50 सब सैक्टरों में विभाजित किया गया है। जोन के प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी को, सैक्टर प्रभारी सम्बन्धित निरीक्षक/थाना प्रभारी को तथा सब सैक्टर प्रभारी उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को बनाया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें, साथ ही पर्वों के दौरान में हुए विवादों का सज्ञान लेते हुए असामाजिक/अराजक तत्वों के विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि होली के पर्व के दौरान हुडदंग करने वाले व्यक्तियों से सख्ती से निपटा जाये तथा उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये। होली के पर्व के दौरान जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरे के सहायता से हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी।

 

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सीरीज को लेकर उठे सवाल

देहरादून, प्रदेशभर में रविवार को आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्र को लेकर बेरोजगार संघ ने सवाल उठाए हैं। संगठन ने पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए दावा किया कि पेपर के चार सेट में न तो सवालों के क्रम बदले गए और न ही विकल्प के। चारों सेट में 1 से लेकर 100 तक प्रश्न और उत्तर के ऑप्शन का क्रम एक जैसा है जो कि गंभीर विषय है।
मामले पर आयोग का कहा है कि प्रश्नों के एक ही क्रम में होने से परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा है। यह परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments