Tuesday, January 28, 2025
HomeStatesUttarakhandपति पत्नी के बीच आया "वो" तो हो गया कत्लेआम, 24 घण्टे...

पति पत्नी के बीच आया “वो” तो हो गया कत्लेआम, 24 घण्टे में ही हुए गिरफ्तार

रामनगर। शनिवार सुबह खूनआलूदा मिली लाश के मामले का पर्दा फाश करते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड के पीछे पति और पत्नी के बीच में आए प्रेमी और मृतक के बीच गाली गलौच रही। मृतक की पत्नी व एक हत्यारोपी के बीच अवैध संबंध थे। जिसका मृतक विरोध करता था।
शनिवार को पुलिस को एक लाश सावल्दे पूर्व में ढेला नदी के किनारे पड़ी होने की सूचना मिली जिसकी शिनाख्त रमेश चन्द्र पुत्र विशनराम निवासी सावल्दे पूर्व रामनगर उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई। पंचनामे के बाद पुलिस ने मृतक की जन्मकुंडली बांचनी शुरू की तो पता चला कि मृतक का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस को इस झगड़े की वजह मृतक की मां मानुली देवी से पता चली कि उसके पुत्र रमेश की पत्नी हेमा देवी का एक युवक दीपक उर्फ दीपू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मां ने अपने बेटे का कत्ल इसी वजह से होने का अंदेशा जताते हुए इसकी बकायदा रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने हिरासत में लिए गए नामजद दीपक उर्फ दीपू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक रमेश की पत्नी से करीब 4 साल से उसके अवैध सम्बन्ध थे। जिसके चलते रमेश उसे लगातार गाली गलौज करता था। घर में भी अपनी पत्नी हेमा देवी के साथ मारपीट करना था। करीब 15 दिन पहले रोज रोज की मारपीट से तंग आकर हेमा देवी ने दीपक के साथ मिलकर रमेश चन्द्र की हत्या कर पीछा छुडाने की बात कही थी। दीपक ने बताया कि करीब 15-16 दिन पहले वह गाँव के एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने गया था तो मृतक रमेश ने उसे शमशान घाट में ही गाली गलौच कर बेइज्जत किया गया था। वहां भी गाँव वालों ने बमुश्किल दोनों का बीच बचाव करवाया था। इसके बाद ही उसने रमेश की हत्या किए जाने की योजना बनाते हुए अपने साथ काम करने वाले लेबर दिगम्बर उर्फ डिगुवा पुत्र हरिराम निवासी लछमपुर ठेरी को रमेश चन्द्र की रैकी करने व शराब पीने के लिए बासीटीला बुलाया था। तीन फरवरी की शाम को जब मृतक रमेश चन्द्र अपने घर से शराब पीने के लिए बासीटीला गया तो वहाँ दिगम्बर भी मौजूद था। उसने गाँव के एक व्यक्ति से फोन लेकर इस बात की सूचना मुझे दी। इसके बाद वह रमेश का पीछा करते हुए रोख़ड़ में जाकर बैठ गया। जैसे ही शराब पीने के बाद मृतक रमेश रोखड़ में पहुचा। दीपक व दिगम्बर द्वारा धक्का देकर रमेश चन्द्र को जमीन पर गिरा दिया व दीपक ने डण्डे व दिगम्बर में पत्थर से मार मार कर मृतक रमेश का मुँह कुचलकर उसका काम तमाम कर दिया। दीपक के इकबालिया बय़ान के बाद पुलिस ने दीपक व मृतक की पत्नी हेमा देवी के साथ ही दिगम्बर को कानिया तिराहे से मय उसकी साइकिल व मृतक के मोबाइल के गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments