Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandऐश्वर्या मेहता ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता खेलकर एक स्वर्ण तथा...

ऐश्वर्या मेहता ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता खेलकर एक स्वर्ण तथा दो रजत मैडल, बढ़ाया उत्तराखण्ड़ का मान

पिथौरागढ़, धारचूला के खुमती निवासी ऐश्वर्या मेहता ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में जाकर बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया। ऐश्वर्या मेहता ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डबल बैंच में खेलकर एक स्वर्ण तथा दो रजत मैडल जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

धारचूला के दुरस्थ गांव खुमती निवासी लक्ष्मी मेहता तथा गोपाल सिंह मेहता के घर में पैदा हुई ऐश्वर्या मेहता बचपन से ही बैडमिंटन की होनहार खिलाड़ी रही है।
बीते माह मध्य प्रदेश में भी खेलते हुए ऐश्वर्या मेहता ने पदक जीतकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया था।
इस बार 7 सितम्बर से 10 सितम्बर तक महाराष्ट्र के परभणी में राज्य सरकार के खेल विभाग द्वारा संचालित वेस्ट जॉन टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर उत्तराखंड की बेटी धारचूला के ग्राम पंचायत खुमती निवासी ऐश्वर्या मेहता ( रानी) ने अपने पार्टनर यश व प्रियंका के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर नये कीर्तिमान स्थापित किए। ऐश्वर्या मेहता की इस जोड़ी ने वेस्ट जॉन (इन्टर स्टेट) में एक स्वर्ण तथा दो रजत पदक जीत अपने राज्य का मान बढ़ाया है।
ऐश्वर्या मेहता ने उत्तराखंड में भी बैडमिंटन के क्षेत्र में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पदकों को जीतकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया था।
उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में खेलने के साथ उन राज्यों के खिलाड़ियों से पदक जीतकर लाकर वह लगातार उत्तराखंड का मान बढ़ा रही है।
ऐश्वर्या मेहता की महाराष्ट्र में हुई इस तीन जीतों पर क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी, क्षेत्र प्रमुख धन सिंह धामी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, जीवन ठाकुर, खुमती के ग्राम प्रधान गोविंद सिंह, नगर पालिका परिषद धारचूला की अध्यक्ष राजेश्वरी देवी ने ऐश्वर्या मेहता तथा उसके परिजनों को बधाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments